script

मौसमः 6 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, पहाड़ों पर जारी हुआ बर्फबारी का अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2019 12:42:56 pm

Weather Update Today मौसम ने बदला अपना मिजाज
दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी प्रदूषण की चादर
पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के कई इलाकों में जहां बेमौसम बारिश हो रही है तो पहाड़ों पर भी जोरदार बर्फबारी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। जबकि मैदानी इलाकों की बात करें तो देश के 6 राज्यों में बारिश के साथ सर्द हवाएं परेशानियां बढ़ाएंगी।
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक दम बदल गया है। पहाड़ों में अभी से बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदान इलाकों ठंड बढ़ गई है और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मौसम में आए बदलाव की वजह से खराब हो गया है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी ने खोला पत्ता, सीएम के नाम से हटाया सस्पेंस

cyclone.jpg
देखें अब तक की बड़ी खबरेंः https://www.youtube.com/watch?v=OGognIM2Ln4


दिल्ली में बिगड़ा मौसम दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हालात को लेकर नजर बनाए हुए हैं।
लगातार गिरती वायु गुणवत्ता को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली में मौसम शुष्क है लेकिन प्रदूषण की चादर की वजह से मौसम साफ नजर नहीं आ रहा है। वहीं तापमान 26 डिग्री पर है।
उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते तक सर्दी और बढ़ेगी जबकि कुछ इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है।
इन राज्यों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में लगातार सर्दी में इजाफा होगा।
आमतौर पर नवंबर का महीना बारिश के लिहाज से सूखा ही रहता है। वहीं 16 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हवा कम रफ्तार से चलेगी।
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

यहां भी बारिश की संभावना
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। बता दें कि उत्तरी पहाड़ियों में एक बार फिर से बर्फ ने दस्तक दे दी है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के भी कई शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। लेकिन तेलंगाना में मौसम शुष्क बना रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो