West Bengal: बांग्लादेशी तस्करों का बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला - कृष्णनगर सेक्टर की घटना
Published: Jan 17, 2023 07:13:30 pm
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के कृष्णनगर सेक्टर में बांग्लादेश की ओर से आए तस्करों ने बीएसएफ जवान पर जानलेवा किया। उसके हथियार छीन कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गए।


West Bengal: बांग्लादेशी तस्करों का बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला - कृष्णनगर सेक्टर की घटना
कोलकाता. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के कृष्णनगर सेक्टर में बांग्लादेश की ओर से आए तस्करों ने बीएसएफ जवान पर जानलेवा किया। उसके हथियार छीन कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गए। घायल जवान के सिरपर और हाथ पर गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
------
घुसपैठ रोकी तो हमला
सीमा सुरक्षा बल के मुतबिक सीमा चौकी सिकरा की टुकड़ी में शामिल जवान ने बांग्लादेशी तस्करों को रोका। उनकी संख्या चार थी। चारों बांग्लादेश की तरफ से अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात जवान ने उन्हें ललकारा और डटकर मुकाबला किया। तस्करों ने जवान पर धारदार हथियार से बेरहमी से हमला कर दिया। उसका हथियार छीनकर बांग्लादेश की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर साथी जवान घायल की मदद के लिए मौके पर पहुंचे तब तक तस्कर हमलावर मौके से भाग चुके थे। घटना की प्राथमिकी छपरा थाना में दर्ज कराई गई है।
---------
बीजीबी के साथ फ्लैग मीटिंग
बीएसएफ अधिकारियों ने पड़ोसी देश की बीजीबी के साथ छीने गए हथियार की बरामदगी और अपराधियों को पकडऩे के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ फ्लैग मीटिंग की। बीजीबी कमांडर ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
--------
मंशा नहीं हुई सफल तो हमला
तस्करों और आपराधिक मंशा वाले लोगों को सीमा पार अपनी अवैध गतिविधियों में सफलता नहीं मिलती है, तो वे जवानों पर घातक हमले करते हैं। सीसुब के जवानों पर तस्करों और उनके साथी सुनियोजित तरीके से हमला करते हैं। सीमा की सुरक्षा में लगे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते।
संजय कुमार, डीआईजी, सेक्टर मुख्यालय- कृष्णनगर