script

पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों से EC ने की बैठक, अहम मुद्दों पर की चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2019 03:55:24 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा
सुरक्षा व्यवस्था से लेकर शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर की गई चर्चा

पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों से EC ने की बैठक, अहम मुद्दों पर की चर्चा

पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों से EC ने की बैठक, अहम मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आंतकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनाह लिए आंतकियों के खिलाफ मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। इससे पाकिस्तान के अंदर खलबली मची हुई है और भारत में सियासी दल जाबांज सेना को बधाई दे रहे हैं। इन सबके बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पूरे देश में तैयारियां चल रही है और चुनाव आयोग भी तमाम तरह की जरूरी तैयारियों में जुट गया है। पश्चिम बंगाम में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य के सभी निर्वाचन अधिकारी, एसपी, पुलिस कमिश्नर व राज्य पुलिस के एडीजी आदि तमाम प्रशासनिक अधिकीर मौजूद रहे।

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानाें पर बमबारी के बाद देवबंदी उलेमा ने दिया ये बड़ा बयान, बाेले सावधान..

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर चर्चा

बता दें कि बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए? इसको लेकर क्या कदम उठाया जा सकता है? इसको लेकर जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया। राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिक्षकों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की। अधिकारियों को कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं। बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ अधिकारी अच्छे से तालमेल स्थापित करें ताकि चुनाव कराने से लेकर मतों की गिनती तक किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नामांकन के दौरान अ उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यस्थाएं की जाएंगी। इसके अलावा नामांकन केंद्र पर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो