scriptWest Bengal : हावड़ा में मां सरस्वती की मूर्ति खंडित करने के बाद तनाव, हिंसा फैलाने की साजिश | West Bengal : Tension, plot to spread violence after demolition of Mother Saraswati statue in Howrah | Patrika News
विविध भारत

West Bengal : हावड़ा में मां सरस्वती की मूर्ति खंडित करने के बाद तनाव, हिंसा फैलाने की साजिश

हावड़ा में माता सरस्वती की मूर्ति खंडित करने का मामला आया सामने।
स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

नई दिल्लीFeb 17, 2021 / 12:38 pm

Dhirendra

saraswati

हावड़ा में माता सरस्वती की मूर्ति खंडित करने का मामला आया सामने। (प्रतीकात्मक चित्र) ।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तनातनी चरम पर है। इस बीच माता सरस्वती की पूजा के बाद विसर्जन से पहले उनकी मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। यह घटना हावड़ा की है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हावड़ज्ञ पूलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है। अभी मूर्ति खंडित करने के मामले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है। इसके मद्देनजर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

चुनाव को लेकर सियासी तनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव की वजह से सियासी तनाव है। आये दिन वहां पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। खासतौर से बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें होती रहती हैं। इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं भी हुई हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के सांसदों व नेताओं पर भी हमले का सिलसिला जारी है।

Home / Miscellenous India / West Bengal : हावड़ा में मां सरस्वती की मूर्ति खंडित करने के बाद तनाव, हिंसा फैलाने की साजिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो