विविध भारत

न्यू ईयर की रात को वॉट्सऐप हुआ ठप, लोगों ने ऐसे जताई नाराजगी

अचानक इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वाट्सऐप के डाउन होने से यूजर्स काफी परेशान हो गए।

Jan 01, 2018 / 12:24 pm

Pradeep kumar

नई दिल्ली। नए साल में कदम रखते ही जहां एक तरफ सभी अपने-अपने प्रियजनों को बधाईयां भेजने के होड़ में लगे थे। वहीं अचानक ही इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वाट्सऐप के डाउन होने से यूजर्स काफी परेशान हो गए। वाट्सऐप डाउन होने के चलते न तो लोग मैसेज भेज पा रहे थे और नाहीं रिसीव कर पा रहे थे।

ट्विटर पर होने लगा #whatsappdown ट्रेंड
अचानक वाट्सऐप बंद होने से परेशान लोगों ने इस बात का गुस्सा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर जाहिर किया। ट्विटर के जरिए लोग वॉट्सऐप डाउन हैशटैग लिखकर अपनी नाराजगी करने लगे। कुछ ही देर में Twitter पर #whatsappdown ट्रेंड करने लगा। दुनिया भर में वॉट्सऐप के करीब 1.3 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और भारत में यह आंकड़ा 20 करोड़ से अधिक का है। नए साल पर अचानक ऐप के डाउन होने से बेशक यूजर्स को काफी मायूसी हुई, जिसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी भड़ास निकाली।

करीब 30 मिनट तक नहीं चला यह इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप
बता दें कि दुनिया के कई हिस्सों में वॉट्सऐप के डाउन होने की खबर सामने आयी। जानकारी के मुताबिक रात करीब 30 मिनट तक वाट्सएप डाउन रहा।वहीं ब्रिटेन में वॉट्सऐप शाम को करीब 45 मिनट तक डाउन रहा।साथ ही नॉर्थ और साउथ अमरीका में भी यही हाल था। यहीं नहीं इससे पहले भी शाम को ऐप कि स्पीड काफी धीमी रही। वॉट्सऐप कंपनी ने ब्रिटेन और अमरीका में हुई परेशानी के बारे में बयान जारी कर कहा- हमारी सर्विसेस इस वक्त कुछ परेशानियों का सामना कर रही हैं। हम इन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि ये जल्द ही फिर से काम करने लगेंगी। हालांकि भारत के लिए फिलहाल कंपनी ने अपनी तरफ से इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है।

नवंबर में भी हुआ था वॉट्सऐप डाउन
वॉट्सऐप डाउन होने का यह पहला मौका नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले तीन नवंबर को भी वॉट्सऐप करीब एक घंटे तक डाउन रहा था। बाद में वॉट्सऐप ने इसके लिए अपने यूजर्स से माफी भी मांगी थी।

 

Home / Miscellenous India / न्यू ईयर की रात को वॉट्सऐप हुआ ठप, लोगों ने ऐसे जताई नाराजगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.