scriptकौन थी वह महिला जो अटारी-वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के साथ रही मौजूद? | Who was the woman leaving the Wing Commander abhinandan to the Attic-Wagah border? | Patrika News

कौन थी वह महिला जो अटारी-वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के साथ रही मौजूद?

locationनई दिल्लीPublished: Mar 02, 2019 07:26:58 am

Submitted by:

Anil Kumar

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से वापस भारत लौटे।
अभिनदंन के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग अटारी-वाघा बॉर्डर पर रहे मौजूद।

कौन थीं वह महिला जो विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर तक आईं थी छोड़ने

कौन थीं वह महिला जो विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर तक आईं थी छोड़ने

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के जाबांज सिपाही विंग कमांडर अभिनंदन वापस भारत आ चुके हैं। अभिनंदन के पाकिस्तान से वापस भारत लौटने पर करोड़ों भारतीय जश्न मना रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच हर भारतीय के दिमाग में एक सवाल उठ खड़ा हो रहा है और उस सवाल का जवाब बेसब्री से जानने की कोशिश कर रहा है।

दरअसल पाकिस्तान ने अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पैदल चलते हुए भारत लौटे। इस दौरान अभिनंदन के साथ एक महिला भी साथ में मौजूद थीं। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वह महिला कौन थी जो अभिनंदन के पीछे -पीछे चल रही थीं। लोग कयास लगा रहे हैं कि वह महिला अभिनंदन की पत्नी या फिर कोई रिश्तेदार हो सकती हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान ने जारी किया डॉक्टर्ड वीडियो, डेढ़ मिनट में दिखे 20 कट

शान से वापस लौटे अभिनंदन

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन गर्व के साथ पाकिस्तान से वापस भारत लौटे। अभिनंदन रात के करीब 9 बजे भारत की धरती पर अपने कदम रखे। विंग कमांडर के स्वागत के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग मौजदू थे। इनमें से एक महिला जो अभिनंदन के भारत वापसी के दौरान सीमा पर हर वक्त साथ मौजूद रहीं। दरअसल उस महिला का नाम डॉ. फरिहा बुगती है। डॉ. फरिहा बुगती पाकिस्तान विदेश कार्यालय में भारतीय निदेशक हैं। वह न तो अभिनंदन की पत्नी हैं और न ही कोई रिश्तेदार हैं।

अभिनंदन का वंदन : हिन्दुस्तान में विंग कमाण्डर का इंतजार, जश्न में डूबा पूरा देश

कौन हैं डॉ. फरिहा बुगती?

आपको बता दें कि डॉ. बुगती एक एफएसपी अधिकारी हैं। यह भारत के आईएफएस के बराबर है। बुगती पाकिस्तान में भारत के मामलों को संभालने की एक प्रभारी हैं। यह बिल्कुल भारत के विदेश मंत्रालय के समकक्ष हैं। आपको बता दें कि डॉ. बुगती पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से एक हैं। बता दें कि जिस समय पाकिस्तान में जाधव का परिवार (मां और पत्नी) मिलने के लिए पहुंचीं थी उस दौरान भी डॉ. बुगती मौजूद थीं।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो