scriptक्यों, भारत को कोरोना पर जीत के लिए अगले तीन माह निर्णायक | Why, India wins next three months decisive over Corona | Patrika News

क्यों, भारत को कोरोना पर जीत के लिए अगले तीन माह निर्णायक

locationजयपुरPublished: Oct 23, 2020 10:34:07 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

जीत की ओर बढ़ते कदम

22 अगस्त के बाद कोरोना संक्रमितों का सबसे कम आंकड़ा
भारत में दो माह बाद एक्टिव केस 7 लाख से कम हो गए
5 दिन में संक्रमण दर 6.37 फीसदी से घटकर 3.82पर पहुंची
24 घंटे में 54,366 नए केस, 73,979 स्वस्थ हुए, मौत 690

भारत कोरोना

नई दिल्ली. भारत कोरोना (CORONAVIRUS) पर जीत की ओर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अगस्त यानी दो माह बाद सक्रिय मामलों (ACTIVE CASE IN INDIA) की संख्या 7 लाख से कम हो गई है। सितंबर में पीक पर जाने के बाद अक्टूबर माह से नए संक्रमितों की संख्या गिरावट की ओर है। शुक्रवार लगातार पांचवां दिन रहा जब देश में कोरोना के 60,000 से कम नए मामले (CORONA NEW CASE) दर्ज किए गए। 24 घंटों में 54,366 नए मामले सामने आए हैं। 73,979 मरीज स्वस्थ हुए और 690 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। पिछले पांच दिन में संक्रमण की दर 6.37 फीसदी से घटकर 3.82 फीसदी पर पहुंच गई है। 24 घंटे में 14.69 लाख लोगों की जांच हुई। इनमें 3.82 फीसदी संक्रमित पाए गए।

17 सितंबर के रफ्तार तेज
22 अगस्त को देश में 7 लाख से अधिक सक्रिय मामले (ACTIVE CASE IN INDIA) हो गए थे। इसके बाद लगातार 17 सितंबर तक बढऩे की रफ्तार जारी थी। अक्टूबर माह के शुरुआत में 9.50 लाख सक्रिय केस थे जो 23 सितंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार 6.95 लाख रह गए।

मृत्यु दर भी कम हो रही
इस समय रिकवरी रेट 89 फीसदी से ज्यादा हो गया है। देश में कोरोना के 6,95,509 सक्रिय मामले हैं। जहां 31 अगस्त को यह अंतर सक्रिय मामलों से करीब 6 लाख का अंतर था, वहीं अब 61 लाख से ज्यादा का अंतर है। देश में कोरोना से मृत्युदर 1.51 फीसदी है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 77.61 लाख से ज्यादा हो गई है।

त्योहारों और सर्दियों में सतर्कता बरतें

देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए अगले तीन माह निर्णायक साबित होने जा रहे हैं। त्योहारों व बदलते मौसम में एहतियात बरतें, कोई लापरवाही न बरतें। यह बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य संबंधी एक समीक्षा बैठक में कही। यह एक सकारात्मक संकेत है जो बताता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यदि हमने आने वाले त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पर्याप्त सतर्कता बरती और कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया, तो हम कोरोना वायरस का मुकाबला करने में बेहतर स्थिति में होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो