scriptहैदराबाद एनकाउंटरः महिलाओं का अनोखा अंदाज, पुलिस कमिश्नर के पोस्टर का दूध से किया अभिषेक | women pour milk on commission VC sajjanar poster in Karnataka | Patrika News
विविध भारत

हैदराबाद एनकाउंटरः महिलाओं का अनोखा अंदाज, पुलिस कमिश्नर के पोस्टर का दूध से किया अभिषेक

Hyderabad Encounter कर्नाटक में महिलाओं का अनोखा अंदाज
साइबराबाद पुलिस को किया सलाम, दूध से किया कमिश्नर का अभिषेक

Dec 08, 2019 / 07:33 am

धीरज शर्मा

879.jpg
नई दिल्ली। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर के हैवानियत और फिर उसकी हत्या के बाद पुलिस की ओर से किया गया एनकाउंटर पूरे देश में सुर्खियां बंटोर रहा है। खास बात यह इस एनकाउंटर को लेकर अब भी देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कहीं इस एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं तो कहीं पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है।
कर्नाटक के कलबुर्गी में महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार के एनकाउंटर वाले फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया अलग अंदाज में दी है।

हैदराबादः कमिश्न के भाई ने बताया क्यों और कैसे किया गया एनकाउंटर, सामने आया चौंकाने वाला सच
कर्नाटक में वीरशैवा महासभा एवं युवा घटक और कलबुर्गी नागरिक वैदिक वर्कर्स शनिवार को सड़कों पर उतर आए और साइबराबाद पुलिस के नाम नारे लगाने लगे। ये नारे उनकी ओर से किए गए एनकाउंटर को लेकर थे।
साथ ही महिलाओं के हाथों में पुलिस कमिश्नर को पोस्टर भी थे जिसे ये महिलाएं दूध से निहला रही थीं।
दरअसल महिलाओं का कहना था कि जिस तरह का फैसला पुलिस ने लिया है उनका दूध से अभिषेक करना चाहिए। यही कारण है उनके संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया का इजहार इस अंदाज में किया है।

Home / Miscellenous India / हैदराबाद एनकाउंटरः महिलाओं का अनोखा अंदाज, पुलिस कमिश्नर के पोस्टर का दूध से किया अभिषेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो