scriptकांग्रेस के इशारे पर आप में आए थे योगेंद्र यादव | Yogendra Yadav joins AAP on the behest of Congress | Patrika News
विविध भारत

कांग्रेस के इशारे पर आप में आए थे योगेंद्र यादव

नवीन जयहिंद ने सबूतों के आधार पर किया दावा, यूपीए सरकार ने 25 समीतियों का बनाया था सदस्य

Mar 27, 2015 / 06:10 pm

युवराज सिंह

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी में चल रही कल्ह का अंत हो सकता है लेकिन इससे पहले पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा योगेंद्र यादव के धुर विरोधी नवीन जयहिंद ने बड़ा राजनीतिक धमाका करते हुए यादव को कांग्रेस का एजेंट करार दिया है। यही नहीं नवीन जयहिंद ने यहां तक कहा है कि योगेंद्र यादव कांग्रेस के इशारे पर ही पार्टी में आए थे और उन्होंने हरियाणा समेत पूरे देश में पार्टी को कांग्रेस के इशारे पर ही कमजोर किया है।

आम आदमी पार्टी में छिड़े घमासान के बीच योगेंद्र यादव द्वारा रखी गई अन्य शर्तों में से एक शर्त नवीन जयहिंद मुक्त हरियाणा की भी थी। दोनों नेताओं में लंबे समय से विवाद छिड़ा हुआ है। एक बयान में नवीन जयहिंद ने कहा कि यूपीए सरकार के समय में योगेंद्र यादव खुलेआम कांग्रेस के हित की बात को ही मीडिया में रखते थे।

नवीन जयहिंद ने एक सूची जारी करते हुए कहा कि योगेंद्र यादव यूपीए सरकार में ऐसी 25 कमेटियों के सदस्य रहे हैं जिनका सीधा संपर्क सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ होता है। अगर योगेंद्र याद व अपनी जगह सच्चे हैं तो वह सार्वजनिक मंच पर आकर इन कमेटियों के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। जयहिंद ने कहा कि यूपीए सरकार के समय हरियाणा में किसानों विरोधी निर्णय लेने के लिए पूर्व हुड्डा सरकार द्वारा बनाई गई थी।

यादव को पार्टी के लिए तानाशाह करार देते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान टिकटें आबंटित करते समय यादव ने न तो कार्यकर्ताओं की राय ली और न ही केजरीवाल की सिफारिशों पर गौर किया।

कांग्रेस ने दिलाई थी दागी आईएएस ख्यालिया को टिकट
जयहिंद ने यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिसार लोकसभा सीट पर कई लोगों के विरोध के बावजूद पूर्व आईएएस अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया को बतौर पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा गया। ख्यालिया वही अधिकारी थे जिनकी वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील सिरे चढ़ाने में अहम भूमिका रही है। कांग्रेस के इशारे पर यादव ने ख्यालिया को चुनाव लड़वाया था। लोकसभा चुनाव में योगेंद्र यादव के फैसलों के विरोध में हरियाणा के कई जिलों में सामूहिक इस्तीफे भी दिए गए थे।

यादव को निकालने का प्रस्ताव लाने की तैयारी
उन्होंने कहा कि आज योगेंद्र यादव आर.टी.आई. की बात कर रहे हैं लेकिन पिछले दो वर्षों से इस मुद्दे पर चुप क्यों थे। आज हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के लोग यह चाहते हैं कि पार्टी को भीतर ही भीतर नुकसान पहुंचाने वाले योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर किया जाए। नवीन जयहिंद ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए वह आज होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाले जाने के लिए प्रस्ताव लेकर आएंगे।


जयहिंद का दावा, यादव इन कमेटियों के थे सदस्य
==12वीं पंचवर्षीय योजना में दलित कल्याण योजनाओं को लागू करने के लिए योजना आयोग की कमेटी के सदस्य।
==उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विस्तार हेतु कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य।
==सदस्य,सकारात्मक कार्रवाई पर उप समिति,राष्ट्रीय सलाहकार परिषद,भारत सरकार
==सदस्य, शासी परिषद, (मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के अधीन) सामाजिक विज्ञान अनुसंधान, 2008 की भारतीय परिषद
==सदस्य, विशेषज्ञ समूह की जांच करने और एक समान अवसर आयोग, भारत, अक्तूबर 2007-2008
==विविधता सूचकांक पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की समिति के सदस्य
==सदस्य,11 वीं पंचवर्षीय योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के सशक्तिकरण और अल्पसंख्यकों पर संचालन समिति, भारत के योजना आयोग, 2006-2007
==सदस्य, राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, भारत सरकार, 2009 सामग्री के चयन पर उप-समिति
==सदस्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के लिए समिति, दिल्ली, 2009
==सदस्य, शिक्षा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकार पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद। भारत की 2010
==चेयर, आरटीई, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार पर अनुसंधान और मूल्यांकन पर टास्क फोर्स। भारत की 2011
==सदस्य, आकलन और निगरानी प्राधिकरण, योजना आयोग, भारत सरकार
==सदस्य, एनसीईआरटी के निदेशक के चयन के लिए खोज तथा चयन समिति
==सदस्य, राज्य सभा द्वारा संस्थापित फैलोशिप के लिए खोज तथा चयन समिति
==सदस्य, लामबंदी और प्रचार पर टास्क फोर्स, आरटीई पर एनएसी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय
==सदस्य, 12 वीं योजना पर उप-समिति, सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के लिए इंडियन काउंसिल
==सदस्य, समिति हितों के संघर्ष पर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
==सदस्य,क्षेत्र अध्ययन कार्यक्रमों के संबंध में समिति ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
==सदस्य, विकलांगता के साथ छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रावधान पर समिति, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
==सदस्य,फैलोशिप की समीक्षा पर समिति, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग।
==सदस्य,नेट की समीक्षा पर समिति, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
==सदस्य, शासी बोर्ड, गांधी विद्या संस्थान वाराणसी
==सदस्य, शासी परिषद, राजनीतिक अर्थव्यवस्था के इंडियन स्कूल
==सदस्य, एडवांस्ड स्टडी, शिमला के इंडियन इंस्टीट्यूट (मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषण)
==मुख्य सलाहकार (पॉलिटिकल साइंस), शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, नई दिल्ली की राष्ट्रीय परिषद। बारहवीं, 2005-2007 के लिए नौवीं कक्षा के लिए राजनीतिक विज्ञान में पाठ्यपुस्तकों के लिए जि़म्मेदार है।

Home / Miscellenous India / कांग्रेस के इशारे पर आप में आए थे योगेंद्र यादव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो