scriptकोरोना से पेरू में 108 पत्रकारों की मौत, आईएफजे ने डाली याचिका, जानिए क्या की मांग | 108 journalists dead in Peru from Corona, IFJ petition, know demand | Patrika News

कोरोना से पेरू में 108 पत्रकारों की मौत, आईएफजे ने डाली याचिका, जानिए क्या की मांग

Published: Feb 16, 2021 08:56:58 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट ने सोमवार को ब्राजील, पेरू और उरुग्वे में मीडिया कर्मियों को टीकाकरण के प्राथमिकता वाले समूह में शामिल करने के लिए एक याचिका दायर की है।

ifj.jpeg

ब्रासीलिया। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट ने सोमवार को ब्राजील, पेरू और उरुग्वे में मीडिया कर्मियों को टीकाकरण के प्राथमिकता वाले समूह में शामिल करने के लिए एक याचिका दायर की है। यूनियन के महासचिव एंथोनी बेलांगेर ने कहा, “पत्रकार आवश्यक कर्मी होते हैं और इन्हें राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियानों के तहत दुनियाभर में माना जाना चाहिए।”

ब्राजीलियन फेडरशन ऑफ जर्नलिस्ट ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिस और अग्निशामकों के समान पत्रकार खुद को जोखिम में डालने के लिए बाध्य होता है और हर नागरिक को विश्वसनीय और सार्वजनिक हित की जानकारी की गारंटी देता है। उल्लेखनीय है कि इस महामारी के कारण पेरू में अब तक 108 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि भारत में समेत दुनिया के तमाम बड़े शहरों में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है। पहले चरण में उन लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है जो कोरोना के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर्स थे। उसके बाद बुजर्गों और महिलाओं को वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा। भारत में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लग चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो