scriptभारत और अमरीका के बीच संबंधों को नया आयाम देगी 2 + 2 वार्ता, सुरक्षा और विदेशी मामलों पर करीब आएंगे दोनों देश | 2 plus 2 talks will help to enhance ties on bilateral issues | Patrika News

भारत और अमरीका के बीच संबंधों को नया आयाम देगी 2 + 2 वार्ता, सुरक्षा और विदेशी मामलों पर करीब आएंगे दोनों देश

locationनई दिल्लीPublished: Aug 31, 2018 01:50:02 pm

वाशिंगटन में वाइट हाउस के अधिकारियों ने आगामी टू प्लस टू मुलाकात को राजनयिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं पर भारत के साथ अमरीकी भागीदारी को बढ़ाने का ‘प्रमुख अवसर’ कहा है।

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस 6 सितंबर को नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत करेंगे। वाशिंगटन में वाइट हाउस के अधिकारियों ने आगामी टू
प्लस टू मुलाकात को राजनयिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं पर भारत के साथ अमरीकी भागीदारी को बढ़ाने का ‘प्रमुख अवसर’ कहा है।
एक देश, एक चुनाव’ को विधि आयोग का समर्थन, कहा- 2019 में 12 राज्यों के चुनाव भी सकते हैं साथ

भारत-अमरीका महत्वपूर्ण सहयोगी

गुरुवार दोपहर को वाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ‘विदेश मंत्री पोम्पियो की रक्षा मंत्री मैटिस के साथ मिलकर भारत की यात्रा अमरीका और भारत के बीच गहन रणनीतिक साझेदारी का एक मजबूत संकेत है। आगामी वार्ता के मुख्य उद्देश्यों में से एक रक्षा संबंधों में मौजूदा हालत को गति देना शामिल है। इसके अतिरिक्त यह निर्धारित करना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले में आगे क्या किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा नीति में दक्षिण एशिया तथा हिंद-प्रशांत रणनीतियों में भारत की केंद्रीय भूमिका है। ऐसे में भारत के साथ संबंध अमरीका की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग है।
भारत को लकेर गंभीर है ट्रम्प प्रशासन

डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार बातचीत के एजेंडे में रक्षा मुद्दों पर पूर्ण तालमेल लागू करना और रक्षा संबंधों को व्यापक रूप से विस्तारित करना महत्वपूर्ण है।यह सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं की एक सूची बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विस्तारित आतंकवाद पर सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश 2 + 2 प्लेटफार्म का भी उपयोग करेंगे।
कश्मीर: आतंकियों ने डीएसपी के भतीजे को किया अगवा, 36 घंटे में 9वीं घटना

बैठक पर ईरानी प्रतिबंधों की छाया

ईरान पर प्रतिबंध दोनों देशों के बीच स्थायी तनाव बिंदुओं में से एक होगा। माना जा रहा है कि 2 + 2 वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच इसको लेकर रस्साकशी हो सकती है। हिन्द महासगार के व्यापार में भारत के एकाधिकार और भारतीय आपत्तियों पर भी दोनों देश अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो