विश्‍व की अन्‍य खबरें

हादसे में 2 साल की बच्ची की खोपड़ी से अलग हो गई रीढ़ की हड्डी, आगे की कहानी सुन दहल जाएगा दिल

डॉक्टरों ने बताया कि आनियाह की खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी से अलग हो गई है।

Mar 15, 2018 / 08:10 pm

Sunil Chaurasia

नई दिल्ली। एक भयानक कार हादसे में एक 2 साल की बच्ची की खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी से अलग हो गई। बच्ची का नाम आनियाह है, जो अपनी मां के साथ कार में आगे वाली सीट पर सवार होकर कहीं जा रही थी। लेकिन रास्ते में उनकी कार एक खंभे से जा टकराई और पलट गई। ये भयानक हादसा अमेरिका में औरिगन के सेंट्रल पॉइन्ट पर हुआ था। जिसमें आनियाह की खोपड़ी, रीढ़ की हड्डी से अलग हो गई। हालांकि आनियाह की मां किम्बरली बेनेट (28) को मामूली चोट ही आई। अब आनियाह की उम्र 4 साल हो गई है।
भयानक हादसे के तुरंत बाद आनियाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि आनियाह की खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी से अलग हो गई है। हालांकि डॉक्टरों ने आनियाह का सफल ऑपरेशन कर उसकी खोपड़ी को रीढ़ की हड्डी के साथ जोड़ दिया। लेकिन आनियाह की C5 नस फट चुकी थी। इसके अलावा आनियाह के दाहिने हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया था।
हादसे के बाद आनियाह को 5 महीने तक एक हालो के साथ रहना पड़ा। बता दें कि हालो एक उपकरण होता है, जो सिर को छाती के साथ जोड़ कर रखता है, ताकि हड्डियां अपनी जगह पर रहें और इधर-उधर नहीं खिसकें। इसके साथ ही 4 साल की आनियाह अब फिर से चलना सीख रही है, इसके साथ ही वह इस स्थिति से भी लड़ना सीख रही है कि लकवाग्रस्त होकर कैसे चला-फिरा जाता है।
इस भयानक हादसे में आनियाह बच तो गई, लेकिन उसकी आगे की पूरी ज़िंदगी अब सामान्य बच्चों की तरह नहीं होगी। हालांकि डॉक्टरों ने आनियाह के भविष्य को लेकर काई खास दावा नहीं किया है कि वह अब आगे चलकर एक सामान्य जीवन व्यतीत कर पाएगी या नहीं। लेकिन वर्तमान में वह आम बच्चों की तरह न ही खेल-कूद सकती है और न ही बाकी के काम कर सकती है। आनियाह को अपनी गर्दन को लेकर काफी सतर्क रहना पड़ता है।
आनियाह के बारे में बताया गया कि वह एक बहादुर बच्ची है जिसने असहन दर्द का बड़ी ही बहादुरी से सामना किया। आनियाह की दादी कहती हैं कि उसने कभी भी किसी से अपने दर्द की बात नहीं की, कि वह कितना दर्द सह रही है। आनियाह के परिजन बेहद खुश हैं कि इतने भयानक हादसे के बाद भी वह उनके पास है।

Home / world / Miscellenous World / हादसे में 2 साल की बच्ची की खोपड़ी से अलग हो गई रीढ़ की हड्डी, आगे की कहानी सुन दहल जाएगा दिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.