scriptसोमालिया में दो आत्मघाती हमलों में 22 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या | 22 killed in suicide blasts in somalia | Patrika News

सोमालिया में दो आत्मघाती हमलों में 22 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2018 05:26:05 pm

‘आतंकियों ने पुलिस स्टेशन के निकट और शहर के मध्य में स्थित बिलान होटल में निर्दोष लोगों, बच्चों, युवाओं, सामुदायिक नेताओं और सैनिकों को निशाना बनाया। मृतकों की संख्या फिर से बढ़ सकती है।’

d

सोमालिया में दो आत्मघाती हमलों में 22 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

मोगादिशू। सोमालिया के बैदोआ नगर में शनिवार को हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई और अन्य 30 लोग घायल हो गए। एक विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मोगादिशू भेजा गया है। ये हमले अफ्रीकन यूनियन मिशन के खिलाफ हो रहे हैं।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर हुए हमले

सोमालिया के दक्षिण-पश्चिम प्रांत के सूचना मंत्री उगास हसन आब्दी ने फोन पर एक विदेशी समाचार एजेंसी को बताया कि अल-शबाब के दो आतंकियों ने नगर के दो प्रमुख भीड़ भरे स्थलों पर आतंकी घटना को अंजाम दिया। आब्दी ने कहा, ‘आतंकियों ने पुलिस स्टेशन के निकट और शहर के मध्य में स्थित बिलान होटल में निर्दोष लोगों, बच्चों, युवाओं, सामुदायिक नेताओं और सैनिकों को निशाना बनाया। मृतकों की संख्या फिर से बढ़ सकती है।’
अफ्रीकन यूनियन मिशन के खिलाफ हो रहे हमले

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक पहने एक व्यक्ति ने बेदर रेस्तरां में प्रवेश कर विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। छह से ज्यादा लोगों की तुरंत मौत हो गई। आतंकियों ने सरकार और सोमालिया में स्थित ‘अफ्रीकन यूनियन मिशन’ के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो