script‘मैंगखुट’ तूफान के चीन पहुंचने से पहले 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला | 24.5 lakh were safely secured before Mangkhut storm reached China | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

‘मैंगखुट’ तूफान के चीन पहुंचने से पहले 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला

जियांगमेन शहर के तट पर रविवार शाम को तूफान की गति 62 किलोमीटर प्रति घंटे की थी

नई दिल्लीSep 17, 2018 / 08:41 am

Mohit Saxena

mak

‘मैंगखुट’ तूफान के चीन पहुंचने से पहले 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला

पेइचिंग। फिलीपींस और हांगकांग में तबाही मचाने के बाद ‘मैंगखुट’ तूफान ने चीन के दक्षिणी ग्वांगडांग प्रांत में दस्तक दे दी है। इस तूफान से फिलीपींस में अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है। जियांगमेन शहर के तट पर रविवार शाम को तूफान की गति 62 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। इसकी रफ्तार किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,अब तक 24.5 लाख लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाल दिया गया है जबकि 48,000 से अधिक मछुआरों की नाव को बंदरगाह से बुला लिया गया है। 29,000 से अधिक निर्माणधीन साइटों पर काम रोक दिया गया है और 632 टूरिस्ट स्पॉट को बंद कर दिया गया है।
फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद चीन पहुंचा तूफान ‘मैंगखुट’, वीडियो में देखें वहां के शहरों का हाल

400 से अधिक उड़ानों का परिचालन रोका

इससे पहले, चीन के दो एयरपोर्ट पर 400 से अधिक उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया है, जबकि तटीय होटलों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दक्षिण चीन के ग्वांगडांग, हैनान और ग्वाक्सी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जहां भारी बारिश हो रही है। तूफान से होने वाले नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है। सरकारी एजेंसी का कहना है कि यह तूफान बीते एक दशक में सबसे खतरनाक तूफानों की श्रेणी का है।
3,777 आपात शेल्टर खोले हैं

हैनान प्रांत के पर्यटन विभाग ने सभी पर्यटन स्थलों,स्कूलों और आउटडोर बिजनस को रविवार और सोमवार सुबह तक के लिए बंद कर दिया है। ग्वांगडांग ने भी ऐसी ही सतर्कता बरती है। ग्वांगडांग के सिविल अफेयर विभाग ने 3,777 आपात शेल्टर खोले हैं जो प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हैं। ग्वांगडांग प्रांत ने तटीय इलाके में सेना को भेजा है और हजार लाइफ बोट तैयार किए हैं। मौसम विभाग ने मीडिया के जरिये तूफान से संंबंधी जानकारी भेजी है। इसने साथ ही लोगों को फोन पर अलर्ट भेज रहा है।

Home / world / Miscellenous World / ‘मैंगखुट’ तूफान के चीन पहुंचने से पहले 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो