scriptEarth के करीब से अगले 21 दिन में गुजरने वाले हैं तीन खतरनाक Asteroids, वैज्ञानिकों की पैनी नजर | 3 Dangerous Asteroids to Pass from Earth in next 21 days, Scientists keep a close eye | Patrika News

Earth के करीब से अगले 21 दिन में गुजरने वाले हैं तीन खतरनाक Asteroids, वैज्ञानिकों की पैनी नजर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2020 08:13:54 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

इस महीने 5 और 8 अगस्त को अब तक दो Asteroids धरती के करीब से गुजर चुका है, जबकि आने वाले 21 दिनों में तीन बड़े खतरनाक Asteroids पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे।
अमरीकी स्पेस एजेंसी NASA की Sentry Risk Table खतरनाक Asteroids पर पैनी नजर रखती है, जो धरती को नुकसान पहुंचा सकती है।

asteroid

3 Dangerous Asteroids to Pass from Earth in next 21 days, Scientists keep a close eye

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vgf8z

वॉशिंगटन। स्पेस ( Space ) यानी अंतरिक्ष में हर दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटती रहती है, जो सीधे-सीधे पृथ्वी पर असर डालती है। वैज्ञानिक इन घटनाओं पर पैनी नजर बनाए रहते हैं। इसी कड़ी में धरती के करीब से क्षुद्रग्रहों ( Asteroids ) के गुजरने और कभी-कभी उसके टकराने की घटाएं भी आती रही हैं।

इस महीने 5 और 8 अगस्त को अब तक दो Asteroids धरती के करीब से गुजर चुका है, जबकि आने वाले 21 दिनों में तीन बड़े खतरनाक Asteroids पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे। वैज्ञानिकों ने बताया है कि इन तीनों Asteroids से धरती को कोई खतरा नहीं है।

46500 KM की रफ्तार से आ रहा बड़ा उल्कापिंड, बस कुछ घंटे बाद पृथ्वी के करीब पहुंचेगा

बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को 2009 PQ1 और शनिवार को 2020 OL4 नाम के Asteroids धरती के करीब से गुजरे थे। अब अगले 21 दिनों में तीन Asteroids फिर से धरती के करीब आने वाले हैं। 2020 FA1 नाम का पहला Asteroids 23 अगस्त को गुजरेगा, जिसकी चौड़ाई 19 मीटर है। वहीं, 2016 AH164 नाम का दूसरा Asteroids 26 अगस्त को गुजरेगा। इसकी चौड़ाई 3.9 मीटर है। यह पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा। वैज्ञानिकों ने बताया है कि 2020 FA1 पृथ्वी से 70 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा, जबकि 2016 AH164 धरती से 60 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेगा।

2011 ES4 नाम का तीसरा Asteroids एक सितंबर को धरती से 1.21 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेगा। इसकी चौड़ाई 28 मीटर है। यह चांद और पृथवी के बेहद करीब से गुजरेगा। हालांकि माना जा रहा है कि इससे किसी भी आर्टिफिशियल सैटेलाइट को नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि इसका रास्ता अलग होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vh518

22 Asteroids के पृथ्वी से टकराने की संभावना

आपको बता दें कि अमरीकी स्पेस एजेंसी NASA की Sentry Risk Table खतरनाक Asteroids पर पैनी नजर रखती है, जो धरती को नुकसान पहुंचा सकती है। किसी भी तरह के खतरे को देखते हुए उससे बचने का पहले से उपाय किया जा सके।

Sentry Risk Table के मुताबिक, आने वाले 100 सालों में पृथवी के करीब से ऐसे 22 Asteroids गुजरेंगे जो काफी खतरनाक हैं और पृथ्वी से टकराने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में इससे बचने का उपाय पहले से ही किया जा रहा है। माना जा रहा है कि धरती के लिए जो सबसे खतरनाक Asteroids 29075 1950 DA है। यह Asteroid एक किलोमीटर चौड़ा है जिसे Potentially Hazardous Asteroids ( PHA ) की श्रेणी में रखा गया है।

NASA का दावा- पृथ्वी से दूर जा रहा है चंद्रमा , खत्म हो जाएगा धरती पर जीवन !

इसके अलावा वैज्ञानिक जिन Asteroids पर पैनी नजर बनाए हुए हैं उसमें Asteroid Apophis, Asteroid Bennu और 2018 VP1 शामिल है। Asteroid Apophis का डायमीटर 1214 फीट है। माना जा रहा है कि यह 2060-2105 के बीच पृथ्वी को नुकसान पहुंचा सकता है।

2018 VP1 नाम Asteroid के 2020-2025 के बीच में पृथ्वी से टकराने की संभावना है। इसका आकार सिर्फ 7 फीट चौड़ा है। आने वाले कुछ वर्षों में पृथ्वी से Asteroid 2005 ED224 का टकराने की सबसे ज्यादा संभावना है। बताया जा रहा है कि 177 फीट यह Asteroid साल 2023-2064 के बीच पृथ्वी से टकरा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो