विश्‍व की अन्‍य खबरें

सालों से दांत के दर्द को मामूली समझ इग्नोर करती रही लड़की, सच्चाई आई सामने तो उड़ गये होश!

लापरवाही इंसान को ऐसे दोराहे पर लाकर खड़ी कर देती है जहाँ से पीछे मुड़कर देखने पर हमें पता लगता है कि हम कितनी बड़ी गलती कर चुके हैं

Nov 05, 2017 / 11:09 am

राहुल

स्वास्थ के प्रति लापरवाही कितनी घातक साबित हो सकती है, हम सभी को यह बात भली-भांति पता है। ये लापरवाही कभी-कभी इंसान को ऐसे दोराहे पर लाकर खड़ी कर देती है जहाँ से पीछे मुड़कर देखने पर हमें पता लगता है कि हम अपने बीते समय में कितनी बड़ी गलती कर चुके हैं। अमूमन हम देखते हैं कि लोग अपने शरीर में होने वाली छोटी-मोटी तकलीफों को नजरअंदाज कर देते हैं और डॉक्टर के पास नहीं जाते। बस यही छोटी से गलती कई बार विकराल रूप धारण कर लेती है। आज हम आपको एक ऐसे ही मामले से अवगत करा रहे हैं, जिसने एक खूबसूरत लड़की की लाइफ को पूरी तरह तबाह कर दिया।
थाईलैंड का है मामला:
थाईलैंड की रहने वाली जेनी यू नाम की इस लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर आप सहम जायेंगे। दरअसल जेनी के दांत में पिछले कई सालों से दर्द था लेकिन जेनी ने अपने दांत के दर्द को साधारण और आम दर्द समझ कर इगनो किया। जेनी ने बताया कि साल 2015 से उसके दांत में दर्द होना शुरू हुआ। कुछ दिनों तक तो जेनी उसे इग्नोर करती रही लेकिन जब दर्द बर्दास्त से बाहर हो गया तब जाकर जेनी ने डॉक्टर के पास जाने का फैसला।
जिस डॉक्टर के पास जेनी पहुंची थी उसने उनके दर्द को देखते हुए इलाज करने में असमर्थता जताते हुए साउथ कोरिया के एक्सपर्ट डॉक्टर सियोल के पास रेफर कर दिया। डॉक्टर सियोल के पास पहुँचने के बाद जेनी को पता चला कि जिस दर्द को वो साधारण समझ कर इग्नोर कर रही थीं, वास्तव में वो कोई मामूली और साधारण दांत का दर्द नहीं था।
girl ignored her tooth pain
डॉक्टर ने बताया कि जेनी के जबड़े की बायीं और ट्यूमर था, जिसने अबतक टर्मिनल कैंसर का रूप ले लिया था। जेनी ने अपने कैंसर के इलाज के लिए 6 बार कीमोथेरेपी करवाई। लेकिन उनका कैंसर ठीक नहीं हुआ और ट्यूमर का आकार बढ़ता ही गया। जेनी के चेहरे का आकार बढ़ने के कारण उनका रंग, रूप बिल्कुल बदल गया। जेनी का अब भी एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और वो अपने ठीक होने का इंतजार कर रही हैं।

Home / world / Miscellenous World / सालों से दांत के दर्द को मामूली समझ इग्नोर करती रही लड़की, सच्चाई आई सामने तो उड़ गये होश!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.