विश्‍व की अन्‍य खबरें

अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया: पाकिस्तान पहुंचे अमरीका के विशेष दूत

यह विशेष दूत शांति प्रक्रिया, तालिबान और अमरीकी सेना की वापसी के मसलों पर बातचीत करेंगे।

Jan 17, 2019 / 09:39 pm

Navyavesh Navrahi

अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया: पाकिस्तान पहुंचे अमरीका के विशेष दूत

अफगानिस्तान में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत जाल्मे खलीलजाद गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे। वह युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में शांति बहाली की हालिया कोशिशों के मद्देनजर प्रमुख नेताओं और सैन्य अधिकारियों से बातचीत करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी दूत पहले मंगलवार को यहां आने वाले थे लेकिन काबुल में बैठकों में शामिल होने के कारण उनके दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
उम्मीद है कि वह अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया, तालिबान के साथ वार्ता और अफगानिस्तान से अमरीकी सेना की वापसी के मसलों पर बातचीत करेंगे।

स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान में अमरीकी राजनयिकों के हवाले से बताया कि खलीलजाद शांति प्रक्रिया में अफगान तालिबान को शामिल करने को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों पर दबाव डाल सकते हैं।
अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा कि अमरीकी विदेश विभाग की वरिष्ठ अधिकारी लीसा कुर्टिस भी बैठक में शामिल होंगी।

खलीलजाद ने पिछले महीने अबु धाबी में तालिबान के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। वह अफगानिस्तान में विवाद का हल तलाशने के मद्देनजर 8-21 जनवरी के दौरान बातचीत के लिए भारत, चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान का दौरा कर रहे अंतर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं।
उनका यह दौरा अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से अफगानिस्तान से 14,000 अमरीकी सैनिकों में से आधे की वापसी के संकेत दिए जाने के बाद हो रहा है।

ट्रंप ने पिछले दिनों यह कहते हुए भारत की आलोचना की थी कि भारत, अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता लाने की दिशा में पर्याप्त कार्य नहीं कर रहा है।
इस पर नई दिल्ली की ओर से कहा गया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के विशेष आदेश के सिवा अपनी सेना विदेश नहीं भेजता है।

Home / world / Miscellenous World / अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया: पाकिस्तान पहुंचे अमरीका के विशेष दूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.