scriptलंबे इंतजार के बाद गूगल ने लॉन्च किया नेक्सस 6पी और 5एक्स | After long wait, Google launches Nexus 6p, 5 X | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

लंबे इंतजार के बाद गूगल ने लॉन्च किया नेक्सस 6पी और 5एक्स

जहां अब तक हर साल गूगल के नेक्सस सीरीज में एक फोन लॉन्च होता था, वहीं इस बार
कंपनी ने दो नेक्सस डिवाइस को उतारा है

Sep 30, 2015 / 12:34 am

जमील खान

Google Nexus

Google Nexus

सैन फ्रांसिस्को। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने अपने लेटेस्ट नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। सैन फ्रैंसिस्को में एक इवेंट के दौरान गूगल ने नेक्सस 6पी और नेक्सस 5एक्स लॉन्च किए। जहां अब तक हर साल गूगल के नेक्सस सीरीज में एक फोन लॉन्च होता था, वहीं इस बार कंपनी ने दो नेक्सस डिवाइस को उतारा है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्वयं कार्यक्रम की शुरूआत की। कंपनी के उत्पाद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास पिक्सल टीम है, जिसका लक्ष्य थोड़ा अलग है। यही कारण है कि हम सरप्राइज दे रहे हैं।

क्या हैं “नेक्सस 6पी” के फीचर्स

– हुआवई कंपनी के इस मोबाइल को फुल मेटल बॉडी दी गई है, जो 7.3 मिमी पतला है।

– 5.7 इंच डब्ल्यूक्यूएचडी एमोलेड डिस्पले
– यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

– स्टीरियो फेसिंग स्पीकर
– 12.3 मेगापिक्सल का सोनी इमेजिन सेंसर

– 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
– फिंगरप्रिंट फीचर्स

– एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा।

क्या हैं “नेक्सस 5एक्स” के फीचर्स
– एलजी का बनाया यह फोन 5.2 इंच के डिस्पले के साथ नजर आएगा

– 2700 मेगाहट्üज की बैटरी
– 64-बिट प्रोसेसर और नेक्सेस इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट स्कैनर

– यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
– 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

– फिंगरप्रिंट फीचर्स
– एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा।

Home / world / Miscellenous World / लंबे इंतजार के बाद गूगल ने लॉन्च किया नेक्सस 6पी और 5एक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो