अमरीका ने 14 वरिष्ठ चीनी अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध, हांगकांग मामले पर दोनों देशों में फिर बढ़ा तनाव
HIGHLIGHTS
- अमरीका ने हांगकांग मामले पर एक कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 वरिष्ठ चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध ( US Banned Chinese Officials ) लगा दिया, जिसमें एक तिब्बती नागरिक भी शामिल है।
- अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( Mike Pompeo ) ने इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ( NPCSC) पर आरोप लगाया।

वाशिंगटन। कोरोना वायरस और आर्थिक मामलों समेत कई मुद्दों को लेकर अमरीका और चीन में तकरार ( China America Tension ) बढ़ने के साथ एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। अमरीका ने हांगकांग मामले पर एक कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 वरिष्ठ चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध ( US Banned Chinese Officials ) लगा दिया है, जिसमें एक तिब्बती नागरिक भी शामिल है।
अमरीका ने सोमवार को हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले को लेकर यह कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि अमरीका चीन के खिलाफ और भी सख्ती बरतने के साथ ही अन्य चीनी अधिकारियों पर पाबंदी लगा सकता है।
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( Mike Pompeo ) ने इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ( NPCSC) की ओर से हांगकांग के लोगों की अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की क्षमता को प्रभावित किया गया।
अमरीका ने पहले भी चीनी अधिकारियों पर लगाया है बैन
आपको बता दें कि चीनी अधिकारियों के इस प्रतिबंध में वीजा पर रोक भी शामिल है। माइक पोम्पियो ने कहा कि NPCSC के 14 उपाध्यक्षों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले भी कई चीनी अधिकारियों पर अमरीका ने बैन लगाया है।
अमरीका ने हांगकांग और चीन के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगुर मुस्लमानों के मानवाधिकार हनन को लेकर कार्रवाई करते हुए कई चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है। अमरीका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया था।
मालूम हो कि चीन और अमरीका कई अहम मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं। दक्षिण चीन सागर में भी अमरीका और चीन के बीच तनाव बढ़ा है। वहीं ताइवान मामले पर भी चीन ने अमरीका को धमकी दी है और इससे अलग रहने की बात कही है। ताइवान और अमरीका में नजदीकियां बढ़ने से चीन परेशान हो गया है। चूंकि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi