scriptकनाडाई नागरिकों की हिरासत पर अमरीका की चीन को धमकी- बोला, तुरंत रिहा करें! | America threatens China, release citizens immediately | Patrika News

कनाडाई नागरिकों की हिरासत पर अमरीका की चीन को धमकी- बोला, तुरंत रिहा करें!

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2018 03:16:08 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

इसी महीने चीन ने दो कनाडाई नागरिकों को हिरासत में ले लिया था।

chiina america

कनाडाई नागरिकों की हिरासत पर अमरीका की चीन को धमकी- बोला, तुरंत रिहा करें!

अमरीका और चीन की प्रतिद्वंदिता में ओटावा फंस गया है। कनाडा के अलावा अमरीका ने कनाडा के दो नागरिकों को रिहा करने के लिए बीजिंग पर दबाव बढ़ाया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि अमरीकी वारंट पर एक चीनी कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी को वैंकूवर में गिरफ्तार किए जाने के जवाब में चीन ने यह कार्रवाई की है।
दूसरी ओर, यूरोपीय संघ ने भी इस मामले में कनाडा का समर्थन किया है। कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक बयान में कहा कि ‘हम इस महीने की शुरूआत में दो कनाडाई नागरिकों को चीनी अधिकारियों की ओर से हिरासत में लिए जाने से बहुत चिंतित हैं और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग करते हैं।’
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने भी दोनों नागरिकों को रिहा करने की मांग की। यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के लिए उच्च प्रतिनिधि फेडरिका मोगेरिनी ने एक प्रवक्ता के माध्ध्यम से कहा कि- ‘यूरोपीय संघ कनाडा सरकार की कोशिशों का समर्थन करता है।’
गौर हो, चीन ने कनाडा के पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापार सलाहकार माइकल स्पेवोर को 10 दिसंबर को हिरासत में लिया था। यह कार्रवाई 1 दिसंबर को वैंकूवर में चीनी कंपनी हुवावे की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोउ को विमान बदलने के दौरान गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई थी। हालांकि मेंग को बाद में उनके प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई पूरी होने तक के लिए जमानत पर रिहा कर दिया गया। अमरीका ने उन पर ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। गौर हो, अमरीका ओर चीन के मध्य व्यापार युद्ध चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो