scriptरिसर्च में खुलासा, Coronavirus से संक्रमित मरीजों के अंदर सात माह बाद भी मिले एंटीबॉडी | Antibodies found in patients body 7 months after exposure to Covid-19 | Patrika News

रिसर्च में खुलासा, Coronavirus से संक्रमित मरीजों के अंदर सात माह बाद भी मिले एंटीबॉडी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 24, 2020 05:50:29 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

 Highlights

कोरोना वायरस (Coronavirus)  संक्रमण से उबर चुके 198 स्वयंसेवकों के शरीर में एंटीबॉडी के स्तर पर शोध किया।
वायरस को बेअसर करने के लिए इनका बनना बहुत जरूरी होता है।

coronavirus reserch

कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी पर हुए शोध में हुआ खुलासा।

वाशिंगटन। कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने वाले एंटीबॉडी पर शोध में सामने आया है कि यह बीमारी से छुटकारा पाने के सात माह भी मौजूद रहते हैं। ये बीमारी के शुरुआत में बेहद तेजी से बढ़ते हैं और तीन हफ्तों तक विकसित होते रहे हैं। मगर शोध में सामने आया है कि यह शरीर में सात माह बाद भी मौजूद रहते हैं।
America के मना करने पर भी तुर्की ने किया S-400 का परीक्षण, एर्दोगान ने किया पलटवार

एंटीबॉडी शरीर का एक तत्व है, जिसका निर्माण हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली को बढ़ाने के लिए होता है। वायरस को बेअसर करने के लिए इनका बनना बहुत जरूरी होता है।
कोरोना वायरस से संक्रमित 300 रोगियों और इससे उबर चुके 198 लोगों पर अध्ययन में यह बात सामने आई है। यूरोपियन जर्नल ऑफ इम्युनोलॉजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ये पाया गया कि सार्स-कोव-2 वायरस की चपेट में आने के बाद लोगों के शरीर में छह माह बाद भी एंटीबॉडी तत्व मौजूद रहते हैं।
Donald Trump ने सूडान को आतंकी सूची से बाहर निकाला, इजराइल से कराया समझौता

पुर्तगाल के प्रमुख संस्थान आईएमएम के वैज्ञानिकों ने अस्पतालों में 300 से अधिक कोरोना से पीड़ित रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों, 2500 यूनिवर्सिटी कर्मचारियों और कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके 198 स्वयंसेवकों के शरीर में एंटीबॉडी के स्तर पर शोध किया। शोध से पता चलता है कि 90 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोविड-19 की चपेट में आने के सात माह बाद भी एंटीबॉडी पाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो