scriptArgentina: कोविड-19 के 8225 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंची | Argentina coronacase increase upto three Lakh | Patrika News

Argentina: कोविड-19 के 8225 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंची

locationनई दिल्लीPublished: Aug 21, 2020 03:30:49 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

अर्जेंटीना (Argentina) में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 187 लोगों की मौतें को चुकी है। वहीं कुल मौतों की संख्या बढ़कर 6517 हो गई है।
ब्राजील (Brazil) की बात करें तो यहां पर 3,505,097 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके है

argentina coronacase

अर्जेंटीना में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़े।

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 8225 नए मामले आ चुके हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320,884 तक पहुंच गई है। अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 187 लोगों की मौतें को चुकी है। वहीं कुल मौतों की संख्या बढ़कर 6517 हो गई है। यहां पर अचानक आए इतने मामलों को लेकर सरकार चिंतित है। अजेर्ंटीना में कोरोना से अब तक दो लाख 34 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं ब्राजील की बात करें तो यहां पर 3,505,097 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है और करीब 112,423 की मौत हो चुकी है। अमरीका में कोरोना वायरस से 5,746,534 लोग संक्रमित हो चुकी हैं और मरने वालों की संख्या 177,426 के आसपास है।
भारत में अगस्त माह में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि इसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। देश ने सिर्फ अगस्त माह में करीब 12 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। ये बीते माह से अधिक है। इतना ही नहीं, दुनियाभर में भी ये आंकड़े सबसे अधिक हैं। किसी भी देश में अगस्त माह में इतने कोविड—19 के मामले दर्ज नहीं किए गए हैं।
राज्य सरकारों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 12 लाख 7 हजार के आसपास थी। यहां पर कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार के करीब नए केस दर्ज किए गए। ये आंकड़ें इसलिए भी भयावह हैं क्योंकि जुलाई महीने में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले सामने आए थे, मगर अगस्त के 20 दिन में ही यह आंकड़ा 12 लाख पार हो गया है।
अगर दुनियाभर की बात करें तो अगस्त महीने में अमरीका 9 लाख 94 हजार कोरोना केसों के साथ भारत के बाद दूसरे नंबर पर है, वहीं ब्राजील करीब 7 लाख से अधिक केसों के साथ तीसरे नंबर पर है। ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो