scriptशहीद नरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल बोले- हम बदलेंगे कानून | Arvind Kejriwal met family of martyr BSF jawan Narendra Singh | Patrika News

शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल बोले- हम बदलेंगे कानून

Published: Sep 21, 2018 04:22:19 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री इतनी बड़ी बड़ी बातें करते थे। कहते थे कि लव लेटर लिखने से काम नहीं चलेगा, उनको उनकी भाषा में जवाब देना होगा, तो दीजिए न, अब उनकी भाषा में जवाब।

Arvind Kejriwal

शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल बोले- हम बदलेंगे कानून

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के परिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक करोड़ रूपए की आर्थिक मदद का किया है। शुक्रवार को केजरीवाल ने जवान के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि 18 सितंबर को सीमा सुरक्षा बल के जवान की पाकिस्तान की बैट ने बर्बरता से हत्या कर दी थी। केजरीवाल ने पीएम मोदी ने मांग की है कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना होगा।

पीएम मोदी को जाना चाहिए शहीद के : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत स्थित जवान नरेंद्र के घर पहुंकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। केजरीवाल ने यहां केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक डे पर देश जवानों को सलाम कर रहा है। ऐसे मौके पर यह होना चाहिए कि पीएम नरेंद्र मोदी शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने जाते।

क्या है पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट), जो भारतीय जवानों के साथ करती है बर्बरता

शहीद के लिए कानून बदलेगी दिल्ली सरकार

केजरीवाल ने कहा कि हम हरियाणा के शहीद जवान के लिए कानून बदलेंगे। शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को दिल्ली सरकार में नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इतनी बड़ी बड़ी बातें करते थे। कहते थे कि लव लेटर लिखने से काम नहीं चलेगा, उनको उनकी भाषा में जवाब देना होगा, तो दीजिए न, अब उनकी भाषा में जवाब। सीएम ने पीएम मोदी द्वारा नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाक जाने को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि आप जन्मदिन पर उनके यहां केक काटने जाते हो, उससे जवानों के साथ हो रही बर्बरता रूकेगी ?

9 घंटे तड़पा कर बैट ने की नरेंद्र सिंह की हत्या

बता दें कि सांबा के रामगढ़ सेक्टर से सटे भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह को मारने से पहले पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने करीब नौ घंटे तक तड़पाया था। भारतीय सेना को जब बुधवार की रात उनका शव मिला तो बेहद वीभत्स हालात में था। जवान का गला रेता हुआ था। आंखें तक निकाल ली गई थी। एक टांग कटी हुई थी और पीठ पर करंट लगने की निशान भी मिले, इतना ही नहीं खबर है कि उनकी पीठ पर तीन गोलियां भी मारी गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो