विश्‍व की अन्‍य खबरें

ऑस्ट्रेलिया: मूसलाधार बारिश से मिली राहत, लगातार चार दिन से बरस रहे बादल

ऑस्ट्रेलिया में बीते 30 सालों में सबसे जोरदार बारिश
कई इलाकों में एक साल में वैसी बारिश नहीं हुई थी, जितनी हाल के चार दिनों में हुई

नई दिल्लीFeb 11, 2020 / 11:31 am

Shweta Singh

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद एक कुदरती कहर बरप रहे हैं। पहले आग फिर रेतीला तूफान के बाद मूसलाधार बारिश। हालांकि, अब वहां के लोगों को कुछ राहत मिली है। बीते चार दिनों से ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा तीन साल से वहां सूखा पड़ा हुआ था और बीते कई महीनों से जंगलों की आग ने लोगों के जीवन में तबाही मचा रखी है।

बीते 30 सालों में सबसे जोरदार बारिश

आखिरकार अब लोगों को थोड़ा सुकून हासिल होते दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी भी बड़े इलाके में भयंकर तूफान और मौसम के अधिक खराब होने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिडनी और उसके आसपास के इलाकों में बीते 30 सालों में सबसे जोरदार बारिश हुई है।

ऑस्ट्रेलिया में कहीं आग, बारिश तो कही सूखे जैसे हालात

बांधों में भर चुका है पानी

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले इलाके न्यू साउथ वेल्स के जंगल बारिश से डूब चुके हैं। इससे पहले जिन बांधों में पानी की कमी हो रही थी अब उनमें भी पानी भर चुका है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि कई ग्रामीण इलाकों में बीते एक साल में वैसी बारिश नहीं हुई थी, जितनी हाल के चार दिनों में हुई है।

Home / world / Miscellenous World / ऑस्ट्रेलिया: मूसलाधार बारिश से मिली राहत, लगातार चार दिन से बरस रहे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.