scriptऑस्ट्रेलिया: पारा पहुंचा 42 के पार, भीषण गर्मी से अबतक 90 घोड़ों की जा चुकी है जान | Australia's heatwaves costs life of many wild horses due to thirst | Patrika News

ऑस्ट्रेलिया: पारा पहुंचा 42 के पार, भीषण गर्मी से अबतक 90 घोड़ों की जा चुकी है जान

Published: Jan 24, 2019 08:14:33 pm

Submitted by:

Shweta Singh

इस विषय में सेंट्रल लैंड काउंसिल (सीएलसी) ने कहा कि करीब 40 जानवर पहले ही पानी की कमी और भूख-प्यास से मर चुके हैं।

Australia's heatwaves costs life of many wild horses due to thirst

ऑस्ट्रेलिया: पारा पहुंचा 42 के पार, भीषण गर्मी से अबतक 90 घोड़ों की जा चुकी है जान

कैनबरा। जहां एक ओर भारत जैसे देश में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाड़ तक कंपा दिए हैं, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। दरअसल वहां लोग गर्मी के थपेड़े झेल रहे हैं। इसी भीषण गर्मी का शिकार वहां के जंगली जानवर भी हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिल रही है कि वहां अत्यधिक गर्मी के कारण कम से कम 90 जंगली घोड़ों की मौत हो गई।

सुदूर समुदाय के लोगों ने दी जानकारी

इस विषय में सेंट्रल लैंड काउंसिल (सीएलसी) ने कहा कि करीब 40 जानवर पहले ही पानी की कमी और भूख-प्यास से मर चुके हैं। इनमें घोड़े, गधे एवं ऊंट जैसे पशु शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट में नॉर्दन टेरीटॉरी स्टेट के सीएलसी के हवाले से गुरुवार को कहा गया कि इलाके में रहने वाले सुदूर समुदाय के लोगों ने मरने वाले इन पशुओं की गैरमौजूदगी के बारे में शिकायत की थी। जानकारी मिलने के बाद पिछले हफ्ते रेंजरों ने इन्हें एलिस स्प्रींग के समीप सूखे हुए पानी के गड्ढे में पड़ा हुआ पाया था।

जनवरी महीने के लिहाज से असामान्य है तापमान

वहीं ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने इससे संबंधित एक बयान में कहा कि एलिस स्प्रींग में तापमान करीब दो सप्ताह से 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ये तापमान इस महीने (जनवरी) के औसत तापमान से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आपको बता दें कि कई अन्य वन्यजीव प्रजातियां भी भीषण गर्मी की मार से जूझ रही हैं। इनमें न्यू साउथ वेल्स में पाए जानेे वाले देशी चमगादड़ों की बड़ी संख्या में मौत की रिपोर्ट भी शामिल है। इसके पहले ही वहां के एख सूखा प्रभावित राज्य में नदी के किनारे 10 लाख मछलियां मरी हुई पाई गई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो