7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया में छह माह तक के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने चेताया

Highlights ऑस्ट्रेलिया में अब तक 3166 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सभी पब्स, चर्च और जिम को बंद कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
scot morison

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन।

कैनबरा। ब्रिटेन की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी लॉकडाउन छह माह के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक 3166 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार से यहां पर लॉकडाउन लगाया गया। ये फैसला तब लिया गया जब यहां पर संक्रमण तेजी से फैलने लगा। ऑस्ट्रेलिया की सार्वजनिक जगहें जैसे पब्स, चर्च और जिम को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन लगाने के बावजूद इसका असर आम जनता पर नहीं पड़ रहा है। इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।

अमरीका में हो सकते हैं इटली जैसे हालात, चीन से भी ज्यादा मामले सामने आए

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने सख्त हिदायत दी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। सुबह जिम जाने की जरूरत नहीं है। अब किसी को भी पब में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस समय देश बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। मारिसन ने कहा कि लॉकडाउन को छह माह तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक मामले विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स में हैं। पूरे देश में अब तक कुल 13 मौतें हो चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के अनुसार अब अगले कुछ दिनों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए जुर्माने का भी प्रावधान रखा जाएगा। पीएम ने लोगों से आह्वान किया है कि वे घर पर अधिक से अधिक समय बिताएं। देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग अपनी आदतों को सुधारें और सफाई का पालन करें।