scriptबहामास में जहाज डूबा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई | Bahamas: Ship sinks, number of dead increases to 28 | Patrika News

बहामास में जहाज डूबा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2019 06:59:56 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

बचाव अभियान के बाद अब तक कुल 17 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है।

ship

बहामास में जहाज डूबा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

बहामास में एबैको तट पर जहाज डूब गया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। एक रिपोर्ट में अधिकारियों और रॉयल बहामास रक्षा बल के हवाले से कहा गया है कि दो दिन के बचाव अभियान के बाद अब तक कुल 17 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है। इसके अलावा 28 शव बरामद किए गए हैं। घटना शनिवार की है, जब जब हैती के नागरिकों को ले जा रहा जहाज एबैको के मार्श हार्बर तट से दस किलोमीटर दूर फॉल केय के नजदीक डूब गया।
हादसे के बाद शनिवार को रॉयल बहामास रक्षा बल और अमरीकी तटरक्षकों के संयुक्त अभियान में 13 शव बरामद किए गए थे। रविवार को 15 शव और मिले थे। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। हैती में अमरीकी दूतावास ने एक ट्वीट में कहा गया है कि जहाज के जरिए लोगों की तस्करी की जा रही थी। कोई भी यात्रा जीवन से बढ़कर नहीं है। परिवारों और समुदायों से आग्रह है कि अवैध प्रवास और तस्करी से बचें। इसका नतीजा त्रासदी के रूप में सामने आता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो