scriptUS Violence: ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई पाबंदी, मार्क जुकरबर्ग ने की पुष्टि | Banned on Trump's Facebook and Instagram account | Patrika News

US Violence: ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाई पाबंदी, मार्क जुकरबर्ग ने की पुष्टि

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2021 12:02:25 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ट्रंप के हैंडल पर रोक लगा दी।
भीड़ द्वारा बुधवार को कैपिटल भवन में घातक हमला हुआ।

Mark Zuckerberg

मार्क जुकरबर्ग

वॉशिंगटन। अमरीका (America) के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगा दी गई है। फेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग के इसकी पुष्टि की है। इससे पहले फेसबुक ने नीति उल्लंघन को लेकर राष्ट्रपति के अकाउंट को एक दिन के लिए बैन लगाया था। ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ट्रंप के हैंडल पर रोक लगा दी।
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ इराकी कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, हत्या का मामला

अमरीका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तब तक फेसबुक का उपयोग नहीं कर सकेंगे,जब तक देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल की शुरूआत नहीं हो जाती।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि एक पोस्ट के जरिए इस असाधारण कदम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप के भड़काने पर भीड़ द्वारा बुधवार को कैपिटल भवन में घातक हमला हुआ। इसके बाद निवर्तमान राष्ट्रपति को इस मंच के उपयोग की अनुमति देना जोखिम भरा हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो