'ब्लैक होल' का रहस्य खुला, वैज्ञानिकों ने जारी की पहली तस्वीर
- खगोल शास्त्र में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी घटना
- पहली बार खींची गई है 'ब्लैक होल' की तस्वीर
- दुनिया में छह जगहों पर की गई थी विशेष व्यवस्था

'ब्लैक होल' दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य की तरह बना रहा है। बुधवार को इसकी पहली तस्वीरें जारी की गई हैं। यह तस्वीरें भारतीय समयानुसार शाम को 6 बजे जारी की गईं। गोथ यूनिवर्सिटी फ्रैंकफर्ट की लुसिआनो रेजोला ने तस्वीरें जारी करने के दौरान कहा कि आम भाषा में कहा जाए तो यह ऐसा गड्ढा है, जिसे भरा नहीं जा सकता है।
बता दें, खगोल शास्त्र में रुचि रखने वालों के लिए 'ब्लैक होल' की पहली तस्वीर जारी होना बेहद बड़ी घटना है, क्योंकि अब तब इसके आकार-प्रकार के बारे में सिर्फ परिकल्पना ही की गई है। दुनिया की छह जगहों पर वैज्ञानिकों ने 'ब्लैक होल' की असली तस्वीर जारी की। इसके लिए दुनिया के 6 देशों हवाई, एरिजोना, स्पेन, मेक्सिको, चिलि और दक्षिणी ध्रुव में Event Horizon Telescope लगाया गया। इसे विशेष तौर पर 'ब्लैक होल' की तस्वीर लेने के लिए ही बनाया गया था।
इसलिए कहते हैं 'ब्लैक होल'
उल्लेखनीय है कि सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत के अनुसार, 'ब्लैक होल' ऐसी खगोलीय वस्तु होती है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता। इसे 'ब्लैक होल' इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है और कुछ भी रिफ्लेक्ट (प्रतिबिंबित) नहीं करता।
इससे पहले यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के खगोलविद और'ब्लैक होल' के एक विशेषज्ञ पॉल मैक्नमारा ने कहा कि पिछले 50 साल से ज्यादा समय से वैज्ञानिकों ने देखा है कि हमारी आकाशगंगा के केंद्र में कुछ बहुत चमकीला है। उन्होंने बताया कि 'ब्लैक होल' में इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण है कि तारे 20 साल में इसकी परिक्रमा करते हैं। हमारी सौर प्रणाली में आकाशगंगा की परिक्रमा में 23 करोड़ साल लगते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi