scriptन बम फटा और न बारूद में हुआ विस्फोट, लेकिन फिर भी फ्लाइट में महिला का हो गया इतना बुरा हाल! | blast in headphone in flight caused facial burns to woman | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

न बम फटा और न बारूद में हुआ विस्फोट, लेकिन फिर भी फ्लाइट में महिला का हो गया इतना बुरा हाल!

कुछ समय पहले बीजिंग से मेलबर्न की फ्लाइट में एक महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने सोशल साइट्स पर हेडफोंस की सुरक्षा मानकों को लेकर बहस छेड़ दी थी

Sep 21, 2017 / 01:11 pm

राहुल

blast in headphone in flight caused facial burns
हम सभी को जब भी थोडा सा समय मिलता है हम अपने कानों में हैडफ़ोन लगा कर म्यूजिक का आनंद लेने में व्यस्त हो जाते हैं और अब तो यह हमारी आदत बन चुकी है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह खबर यह खबर आपके लिए ही है क्योंकि इसे पढ़ने के बाद शायद आप ऐसा करना बंद कर दें। आज हम आपको जिस मामले से रोबरू करा रहे हैं वैसे तो वो मामला कुछ दिन पुराना है लेकिन आप को सावधान कर देने वाला है। कुछ समय पहले बीजिंग से मेलबर्न की फ्लाइट में एक महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने सोशल साइट्स पर हेडफोंस की सेफ्टी को लेकर बहस छेड़ दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि 19 फरवरी को बीजिंग से मेलबर्न जाने वाले विमान की महिला यात्री अपने बैटरी से चलने वाले हेडफोन में संगीत सुन रही थी, संगीत सुनने के दौरान उसे नींद आ गयी और उसी समय उसके बैटरी वाले हेडफोन में जोरदार विस्फोट हो गया।
blast in headphone in flight caused facial burns
इस घटना की जांच करने वाले आस्ट्रेलिया के यातायात सुरक्षा ब्यूरो महिला ने बाताया कि उसे अचानक अपना चेहरा जलता हुआ महसूस हुआ। महिला ने कहा, ‘‘मैंने उसके बाद अपना चेहरा पकड़ लिया, जिससे हेडफोन मेरे गर्दन पर चला गया। जब महिला ने हैडफ़ोन को निकाल का फेंक दिया तब महिला ने देखा कि उनसे चिंगारी निकल रही थी। इसके बाद विमान के सहायक उसकी मदद को दौड़े और उन्होंने हेडफोन पर एक बाल्टी पानी डाल दिया, लेकिन हेडफोन की बैटरी और इसका कवर पिघलकर फर्श पर चिपक गये। ज्यादा गर्म होने की वजह से इनमें विस्फोट हो गया था।
blast in headphone in flight caused facial burns
इस घटना के बाद महिला की हालत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई थी। महिला के कान के अलावा होंठ भी जल गए थे। ब्लास्ट से उठी चिंगारी से महिला के हाथों में भी फोड़े हो गए थे। महिला ने यह भी बताया कि हैडफ़ोन जलने के बाद विमान के सभी यात्रियों ने खांसते और घुटन झेलते हुये यात्रा पूरी की।
अधिकारियों ने इस मामले पर कहा है कि इस पूरे मामले की जांच रही है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा पहली बार देखा गया है जब विमान में ऐसा विस्फोट हुआ हो।

Home / world / Miscellenous World / न बम फटा और न बारूद में हुआ विस्फोट, लेकिन फिर भी फ्लाइट में महिला का हो गया इतना बुरा हाल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो