scriptबोरिस जॉनसन ने चुनाव में जाने से पहले घोषणापत्र जारी किया, ब्रेग्जिट का किया वादा | Boris Johnson Launches Manifesto For Uk Poll | Patrika News

बोरिस जॉनसन ने चुनाव में जाने से पहले घोषणापत्र जारी किया, ब्रेग्जिट का किया वादा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2019 08:28:54 am

Submitted by:

Mohit Saxena

देश में 12 दिसंबर को आम चुनाव कराया जाना है
चुनाव में जाने से पहले बोरिस सभी मुद्दों को जनता के सामने ले जाना चाहते हैं

boris jhonson

बोरिस जॉनसन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को आम चुनाव के लिए कंजर्वेटिव पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें प्रमुख रूप से ब्रेग्जिट को स्थान दिया गया है। देश में 12 दिसंबर को आम चुनाव कराया जाना है। इस चुनाव में जाने से पहले बोरिस सभी मुद्दों को जनता के सामने ले जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटेन बीते एक साल से उथल-पथल की स्थिति बनी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस मुद्दे पर आम सहमति न बनने पर इस्तीफा दे दिया था।
वेस्ट मिडलैंड में एक रैली के दौरान जॉनसन ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर वैट, इनकम टैक्स और राष्ट्रीय बीमा की दरों में वृद्धि नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा,’दूसरी पार्टियों के विपरीत हम इस चुनाव में ब्रेग्जिट डील करने के लिए हैं।’
जॉनसन ने 59 पेज का मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी नए संसद में ब्रिटेन को रहने, सांस लेने, बच्चों को बड़ा करने और बिजनस करने के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन स्थान बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्षी दलों लेबर पार्टी के जेरेमी कॉर्बिन और स्कॉटलैंड फर्स्ट सेक्रटरी निकलो स्टुरजन के बीच गठबंधन सरकार न बनने दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो