scriptब्रिटेन: विजय माल्या को हाई कोर्ट से करारा झटका, अब 28 दिन में हो सकता है भारत प्रत्‍यर्पण | Britain: Vijay Mallya gets a shock from the High Court, India can be extradited in 28 days | Patrika News

ब्रिटेन: विजय माल्या को हाई कोर्ट से करारा झटका, अब 28 दिन में हो सकता है भारत प्रत्‍यर्पण

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2020 05:11:10 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

लंदन हाईकोर्ट ने विजय माल्या की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है
याचिका खारिज होने के बाद अब 28 दिन में ब्रिटेन के होम सेक्रेटरी को माल्‍या के प्रत्‍यर्पण के कागज पर हस्‍ताक्षर करना होगा

vijay malya

लंदन। शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। लंदन हाईकोर्ट ने विजय माल्या की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही माल्य के आशाओं पर पानी फिर गया है और ये करीब-करीब तय हो गया है कि अब बहुत जल्द भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि माल्या के पास अब बचने का कोई भी कानूनी प्रावधान नहीं बचा है और 28 दिन में भारत को सौंपा जा सकता है। याचिका खारिज होने के बाद अब 28 दिन में ब्रिटेन के होम सेक्रेटरी को माल्‍या के प्रत्‍यर्पण के कागज पर हस्‍ताक्षर करना होगा। बता दें कि ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने प‍िछले महीने माल्‍या की प्रत्‍यर्पण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था।

Coronavirus: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान, एक जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

प्रत्यर्पण कागज पर हस्ताक्षर होने के बाद ब्रिटेन का संबंधित विभाग भारत के अधिकारियों से माल्‍या के प्रत्‍यर्पण को लेकर समन्‍वय करेंगे। जब पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तो फिर माल्य को भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7twm5b

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सरकार को दी बधाई

आपको बता दें कि विजय माल्य ने अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान पर भारत सरकार की तारीफ की थी।

माल्या ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई। वे जितना चाहें उतने नोट छाप सकते हैं, लेकिन क्या मेरे जैसे छोटे योगदानकर्ता की अनदेखी करनी चाहिए, जो सरकार के स्वामित्व वाले बैंक से लिया गया 100% कर्ज वापस करना चाहता है।’

कोरोना संकट: ब्रिटेन में लॉकडाउन तीन हफ्ते बढ़ा, पुर्तगाल में दो मई तक घरों से निकलने पर रोक

गुरुवार को उन्होंने अपने 100 फीसदी कर्च चुकाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा और सरकार से इसे स्वीकार करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कृपया बिना किसी शर्त मुझसे धन लीजिए और (मामले को) बंद कीजिए।’ बता दें कि 9,000 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में भारत से फरार माल्या 650,000 पाउंड के बांड पर 17 अप्रैल से ब्रिटेन में जमानत पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो