scriptसबसे बड़ी पॉर्न साइट को बंद करने की मुहिम, रेप और यौन शोषण के वीडियो से कमाई करने का आरोप | Campaign to close biggest porn site, accused of earning money from rape and sexual exploitation videos | Patrika News

सबसे बड़ी पॉर्न साइट को बंद करने की मुहिम, रेप और यौन शोषण के वीडियो से कमाई करने का आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2020 10:34:17 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS:

कैंपेन से अब तक 3 लाख 80 हजार से अधिक लोग जुड़ चके हैं
पॉर्नहब के खिलाफ change.org की ओर से ये कैंपेन चलाया जा रहा है
आधिकारिक तौर पर पॉर्नहब यूरोप के लग्जमबर्ग में स्थित कंपनी है

rape

Campaign to close biggest porn site (Symbolic Image)

वाशिंगटन। चाइल्ड पॉर्नोग्राफी ( Child Pornography ) और यौन शोषण ( sexual abuse ) जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कई देशों ने अलग-अलग तरह के कानून बनाए हैं, और एडल्ट कंटेंट देने वाले वेबसाइटों को बैन कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं नहीं रुक रही है।

अब सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट ( Porn Website ) के खिलाफ एक मुहिम शुरू की गई है। रेप और यौन शोषण से जुड़े वीडियो से कमाई करने के आरोपों का सामना करने रहे दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट को बंद करने की मांग को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है।

ऑनलाइन पॉर्न देखने वाले हो जाएं सावधान, Google और Facebook कर रहें आपको ट्रैक

ऑनलाइन चलाए जा रहे इस कैंपने से अब तक 3 लाख 80 हजार से अधिक लोग जुड़ चके हैं। इतने लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन जताया है। बता दें कि सबसे बड़ी पॉर्न साइट पॉर्नहब ( PornHub ) के खिलाफ change.org की ओर से ये कैंपेन चलाया जा रहा है।

कैंपेन चलाने वाले लोगों का कहना है कि पॉर्नहब अपनी साइट से आपत्तिजनक वीडियो को हटाने में सफल नहीं रही है। इस वेबसाइट पर पहले भी रेप और यौन शोषण के वीडियो अपलोड़ कर पैसे कमाने के आरोप लगे हैं।

अमरीका-ब्रिटेन में चलाया जा रहा है कैंपेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Exodus Cry नाम के अमरीकी समूह ने पॉर्नहब के खिलाफ मुहिम शुरू किया है। इस मुहिम को ब्रिटेन के कार्यकर्ता भी इसका समर्थन कर रहे हैं।

Exodus Cry की फाउंडर लैला मिकेलवेट ने इस कैंपेन को लेकर कहा है कि ये कंपनी करोड़ों रुपये कमाती है, लेकिन अब तक एक प्रभावी सिस्टम तैयार करने में नाकाम रही है। वेबसाइट के पास ऐसा कोई मैकेनिज्म नहीं है, जिससे वीडियो में शामिल व्यक्ति और यूजर की उम्र कंफर्म की जा सके।

change.org की ओर से पॉर्न हब के खिलाफ चलाए जा रहे इस मुहिम का टाइटल रखा गया है ‘पॉर्न हब को बंद करो और ट्रैफिकिंग में सहयोग करने के लिए इसके एग्जीक्यूटिव की जिम्मेदारी सुनिश्चित करो।’

पाकिस्तान ने पॉर्नोग्राफी पर लगाई रोक, 8 लाख पॉर्न वेबसाइटें ब्लॉक

बता दें कि आधिकारिक तौर पर पॉर्नहब यूरोप के लग्जमबर्ग में स्थित कंपनी है। हालांकि इसका मॉन्ट्रियल, लंदन और लॉस एंजिलस में भी है। कंपनी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। कंपनी ने कहा है कि वह नाबालिगों के वीडियो और अन्य गैर कानूनी कंटेट को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो