'Amphan' से प्रभावित बंगाल में सेना ने संभाला मोर्चा, युद्ध स्तर पर शुरू किए राहत कार्य
नई दिल्लीPublished: May 24, 2020 12:16:29 pm
Highlights
- राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने सेना के 5 कॉलम तैनात किए
- NDRF की टीम सड़कों से पेड़ हटाने के काम में जुटी
- ओडिशा ने भी 1000 कर्मचारी भेजकर बढ़ाया मदद का हाथ
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान ने तबाही मचाई है। इससे राज्य का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है और बुनियादी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। तहस-नहस हुए बुनियादी ढांचे और जरूरी सेवाओं की बहाली के लिए राज्य में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। केंद्र ने इसके लिए सेना के पांच कॉलम तैनात किए हैं। सैनिकों को कोलकाता, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है। बता दें, सेना के एक कॉलम में 35 सैनिक होते हैं, जिनमें अधिकारी और जूनियर कमीशन अधिकारी शामिल हैं।