scriptसीरिया में जबरदस्‍त रासायनिक हमला,70 लोगों की मौत | chemical attack on syria 70 people lost live rescue operation | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

सीरिया में जबरदस्‍त रासायनिक हमला,70 लोगों की मौत

अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्‍लंघन करते हुए सीरिया में एक बार फिर विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हमला।

Apr 08, 2018 / 02:19 pm

Dhirendra

khamos maut
नई दिल्‍ली। सीरिया में रासायनिक हमलों के बाद राहत कार्यों में लगे बचावकर्मियों का कहना है कि डोमा शहर में जहरीली गैस हमले में कम से कम 70 गूटा विद्रोही मारे गए हैं। दूसरी तरफ अमरीकी विदेश विभाग का दावा है कि मरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। पूर्वी गूटा में विद्रोहियों के कब्‍जे वाला डोमा आखिरी शहर है। सीरिया में द वाइट हेलमेट्स एक स्वंयसेवी संस्था ने टि्वटर पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में बेसमेंट में शव दिख रहे हैं। इस संस्था का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि इस खबर की अभी तक इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। वाइट हेलमेट्स ने पहले टि्वटर पर 150 लोगों की मौत की बात कही थी, लेकिन बाद में इस टि्वट को हटा दिया गया।
रासायनिक हमले की खबर गलत
सीरिया की सरकार का कहना है कि रासायनिक हमले झूठ के सिवा कुछ नहीं है। गूटा में विपक्ष समर्थक मीडिया का कहना है कि इस रासायनिक हमले में एक हजार से ज्‍यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हेलिकॉप्टर के जरिए बैरल बम फेंका गया जिसमें सेरेन और टॉक्सिक नर्व एजेंट थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर पर जहरीली गैस से आत्मघाती हमला किया गया है। इस हमले की वजह से मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल है।
इन मौतों की रूस ले जिम्‍मेदारी
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि रूस सीरियाई सरकार की तरफ से से लड़ रहा है। अगर जानलेवा रासायनिक हमला हुआ है तो उसे इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अतीत में सरकारें अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करती रही हैं। रूस को अनगिनत सीरियाई नागरिकों पर रासायनिक हथियारों से क्रूर हमले की जिम्‍मेदारी लेनी होगी।

Home / world / Miscellenous World / सीरिया में जबरदस्‍त रासायनिक हमला,70 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो