scriptचिली: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल | Chile santiago people protest against government | Patrika News

चिली: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल

Published: Oct 27, 2019 02:20:50 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

1990 के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है

chile
सैंटियागो। चिली की राजधानी सैंटियागो में सरकार के खिलाफ हुई एक रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस रैली को चिली सरकार के खिलाफ 1990 के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। गौरतलब है कि 1990 में तानाशाह अगुस्तो पिनोशे के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी की प्लाजा इटालिया स्क्वॉयर में शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी। म्यूनिसिपल गवर्नमेंट के अनुसार,प्रदर्शन स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू हुआ। करीब एक घंटे में ही 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए।
राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग

रैली में कुछ लोग एक बड़े बैनर के साथ आए थे, इसमें ‘चिली वोक अप’ का नारा लिखा हुआ था,जो कि देश के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के इस्तीफे की मांग को लेकर था। यह प्रदर्शन सैंटियागो में 18 अक्टूबर को मेट्रो किराए में वृद्धि को लेकर कुछ छात्रों ने शुरू किए थे,जिसने बाद में विकराल रूप ले लिया।
प्रदर्शन के दौरान चिली के नागरिक कम पेंशन, वेतन, महंगी इलेक्ट्रिसिटी, गैस, विश्वविद्यालय की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई की निगरानी रखने वाले राष्ट्रीय मानवधिकार संस्थान (आईएनडीएच) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, प्रदर्शन की वजह से अबतक 2,840 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रेंडिंग वीडियो