scriptयूएस आर्मी सैटेलाइट को निशाना बनाने की फिराक में चीन-रूस | China, Russia Planning Space Attacks on US Satellites | Patrika News

यूएस आर्मी सैटेलाइट को निशाना बनाने की फिराक में चीन-रूस

Published: Mar 18, 2016 09:48:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

अमरीका के उच्च सैन्य अधिकारी ने चिंता जताई है कि उनका सामना चीन-रूस जैसी ताकतों से हुआ तो देश संकट में फंस सकता है

US Satellites

US Satellites

वॉशिगंटन। अमरीका के एक उच्च सैन्य अधिकारी ने चिंता जताई है कि अगर उनका सामना चीन और रूस जैसी ताकतों से हुआ तो देश संकट में फंस सकता है। एयर फोर्स स्पेस कमांड के हेड जनरल जॉन हाइटन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि चीन और रूस अमरीकी मिलिटरी सैटेलाइट को मिसाइल से मार गिराने की योजना बना रहे हैं। हाइटन ने कहा कि अमरीकी स्पेस सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अब बहुत सक्रिय होने की जरूरत है। उनके इस बयान को मिलिटरी सैटेलाइट की सुरक्षा के लिए खर्च बढ़ाने की मांग के तौर पर देखा जा रहा है। सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क ए मिली ने कहा कि इराक और अफगानिस्तान में सालों की लड़ाई से बजट पर बहुत बुरा असर पड़ा है। सैनिकों में कटौती की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो