scriptChrissy Teigen हैं एकमात्र सेलेब्रिटी जिन्हें बाइडन कर रहे फॉलो | Chrissy Teigen is the only celebrity Biden is following | Patrika News

Chrissy Teigen हैं एकमात्र सेलेब्रिटी जिन्हें बाइडन कर रहे फॉलो

Published: Jan 22, 2021 10:03:19 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights.- राष्ट्रपति आधिकारिक अकाउंट पोट्स से सिर्फ 12 लोगों को करते हैं फॉलो- इनमें पत्नी, उपराष्ट्रपति शामिल, चार साल से पोट्स से बैन थीं क्रिसी
 

chrissy-teigen.jpg
वाशिंगटन.

अमरीकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही यूएस राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ‘पोट्स’ का अधिकार भी जो बाइडन को मिल गया है। अपने इस आधिकारिक अकाउंट से राष्ट्रपति बाइडेन ने सिर्फ 12 लोगों को फॉलो किया है। 11 नामों में उनकी पत्नी जिल बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल हैं। बाइडेन द्वारा फॉलो किए जा रहे नामों में सबसे चौंकाने वाला नाम है 12वां। राष्ट्रपति ने जिस 12वीं शख्सियत को फॉलो किया है वह है- क्रिसी टेगेन। क्रिसी एकमात्र सेलिब्रिटी हैं जिन्हें राष्ट्रपति बाइडेन ने फॉलो किया है।
कौन हैं क्रिसी
मॉडल, टीवी स्टार, लेखक और आंत्रप्रेन्योर जैसी कई खूबियां क्रिसी के साथ जुड़ी हैं। लेकिन वे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ट्विटर पर अपनी सक्रियता के कारण हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक क्रिसी को ट्रंप शासन के दौरान ‘पोट्स’ पर बैन किया हुआ था।
ऐसे जोड़ा बाइडन ने
बुधवार को बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले क्रिसी ने उनसे ट्विटर पर अपील की। क्रिसी ने लिखा ‘हैलो जो बाइडन मुझे 4 साल तक राष्ट्रपति ने ब्लॉक कर रखा था। क्या आप मुझे फॉलो कर सकते हैं प्लीज…’
पूरी हुई मुराद
क्रिसी की मुराद जल्द पूरी हो गई। बुधवार की रात क्रिसी एकमात्र ऐसी सेलेब्रिटी बन गईं जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फॉलो करते हैं।

ओह! माय गॉड
राष्ट्रपति द्वारा फॉलो किए जाने पर क्रिसी ने ट्वीट किया ‘ओह माय गॉड’। इसके साथ ही क्रिसी ने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप पर निशाना साधते हुए लिखा कि आखिरकार मैं राष्ट्रपति के ट्वीट्स देख सकूंगी और वे शायद मूर्खतापूर्ण नहीं होंगे।
4.6 मिलियन हैं फॉलोअर्स
बता दें कि ‘पोट्स’ ट्विटर अकाउंट के 4.6 मिलियन फॉलोउर्स हैं। राट्रपति जो बाइडन अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट से 46 लोगों को फॉलो करते हैं। उनमें बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन और लेडी गागा शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो