विश्‍व की अन्‍य खबरें

इक्वाडोर की गलियों में पड़े हैं शव, कोरोना वायरस के खौफ से पास नहीं जा रहे लोग

Highlights

ऐसे लावारिस शवों की संख्या करीब 150 है।
उपराष्ट्रपति ओटो सोनेनहोल्जनर ने आम जनता से मांगी माफी।

Apr 07, 2020 / 08:32 am

Mohit Saxena

क्विटो। कोरोना के कारण अमरीकी देश इक्वाडोर के शहर गुयाक्विल (Guayaquil) की गलियां लाशों से पटी पड़ी हैं। इन शवों का अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं है। स्थनीय लोगों ने शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की थी। इसके बाद यहां के उपराष्ट्रपति ओटो सोनेहोल्जनर ने जनता से माफी मांगी है।
तटीय शहर गुयाक्विल की गलियों में ऐसे लावारिस शवों की संख्या करीब 150 है। कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ ऐसा है कि लोग इन शवों के पास तक नहीं फटक रहे हैं। देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की अगुआई कर रहे उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा मंजर कभी नहीं देखा था।
उपराष्ट्रपति ओटो सोनेनहोल्जनर (Otto Sonnenholzner) ने माफी मांगते हुए उन्होंने शवों को हटाने का आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने इस हफ्ते की शुरुआत में 150 शवों को सड़कों और घरों से अपने कब्‍जे में ले लिया था। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतकों में से कितनों को कोरोना संक्रमण था।
उपराष्ट्रपति ओटो सोनेनहोल्जनर ने अपने बयान में कहा है कि वे इसके लिए माफी मांगते हैं।बता दें कि इक्वाडोर में कोरोना वायरस से 3,500 लोग संक्रमित हैं जबकि 172 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमण रोकने के लिए देश में आपातकाल लगा दिया गया है।
उल्‍लेखनीय है कि चीन के वुहान से शुरू होने वाला कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब 200 देशों तक फैल चुका है। 5.6 करोड़ की आबादी वाले हुबेई प्रांत से इसकी शुरुआत हुई थी। अब चीन में कोई भी जिला खतरे की श्रेणी में नहीं है। हालांकि चीन में संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं।
उपराष्ट्रपति ओटो सोनेनहोल्जनर ने अपने बयान में कहा है कि वे इसके लिए माफी मांगते हैं।बता दें कि इक्वाडोर में कोरोना वायरस से 3,500 लोग संक्रमित हैं जबकि 172 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमण रोकने के लिए देश में आपातकाल लगा दिया गया है।
उल्‍लेखनीय है कि चीन के वुहान से शुरू होने वाला कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब 200 देशों तक फैल चुका है। 5.6 करोड़ की आबादी वाले हुबेई प्रांत से इसकी शुरुआत हुई थी। अब चीन में कोई भी जिला खतरे की श्रेणी में नहीं है। हालांकि चीन में संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं।

Home / world / Miscellenous World / इक्वाडोर की गलियों में पड़े हैं शव, कोरोना वायरस के खौफ से पास नहीं जा रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.