विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में 70 वर्षों में पहली बार आया ऐसा भयंकर तूफान

-US Weather : कोरोना ( COVID-19 ) संकट के बीच अमेरिका ( coronavirus in USA ) में इस बार प्रकृति ने भी जमकर कहर बरपाया।-नेशनल वेदर सर्विस ( NWS ) के मुताबिक, अमेरिका में अप्रैल 2020 में आए टॉरनेडो ( Tornado ) तूफान ने पिछले 70 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।-weather.com के मुताबिक, 70 वर्षों में अप्रैल माह में आए तूफानों की तुलना में वर्ष अप्रैल 2020 में आए तूफानों की संख्या सबसे अधिक है।

May 03, 2020 / 10:18 am

Naveen

US Weather : कोरोना ( COVID-19 ) संकट के बीच अमेरिका ( coronavirus in USA ) में इस बार प्रकृति ने भी जमकर कहर बरपाया। नेशनल वेदर सर्विस ( NWS ) के मुताबिक, अमेरिका में अप्रैल 2020 में आए टॉरनेडो ( Tornado ) तूफान ने पिछले 70 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अप्रैल में कम से कम 256 बवंडरों ने जमकर तबाही मचाई है। weather.com के मुताबिक, 70 वर्षों में अप्रैल माह में आए तूफानों की तुलना में वर्ष अप्रैल 2020 में आए तूफानों की संख्या सबसे अधिक है। हालांकि, इसमें 2011 अप्रैल को शामिल नहीं किया गया। बता दें कि अप्रैल माह में टॉरनेडो तूफान ने दक्षिणी अमेरिका के कई हिस्सों में जमकर तबाही मचाई है। सैकड़ों घर धराशायी होने के साथ ही कई लोगों की जान भी चली गई थी। कोरोना के कहर के बीच अमेरिका में कुदरत भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

Coronavirus: लॉकडाउन से हवा हुई इतनी साफ कि बच गई 11 हजार लोगों की जिंदगी!

राष्ट्रीय मौसम सेवा और weather.com द्वारा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अप्रैल 2020 में बवंडर की संख्या कम से कम 256 थी, जबकि पिछले 20 वर्षों में सबसे ज्यादा आए बवंडर की संख्या 194 थी। 1950 के बाद अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। 2020 का आए तूफानों की संख्या 2000 से 2019 के औसत से लगभग एक तिहाई अधिक है। 12-13 अप्रैल को टेक्सास से लेकर मैरीलैंड तक 10 राज्यों में 140 बवंडर आए। इसके अलावा 7-8 अप्रैल तक ओहियो घाटी में लगभग 30 बवंडर आए थे। 19-20 अप्रैल को डीप साउथ में एक और दो दर्जन बवंडर और दक्षिण में लगभग 45 बवंडर आए थे। एक रिकॉर्ड के मुताबिक, अप्रैल 2011 में अमेरिका में 758 बवंडर आए थे, जो अप्रैल 2020 से तक लगभग तीन गुना ज्यादा है।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में 70 वर्षों में पहली बार आया ऐसा भयंकर तूफान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.