scriptCoronavirus: दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख पार, जानिए कहां हुई कितनी मौतें | Coronavirus: worldwide death toll crosses 6 lakhs, know where deaths occurred more | Patrika News

Coronavirus: दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख पार, जानिए कहां हुई कितनी मौतें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2020 08:15:40 am

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

पूरी दुनिया में कोरोना ( Coronavirus In World ) से मरने वालों की संख्या 6 लाख पार कर गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गया है।
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लगभग 260,000 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) ने कहा है कि ये एक दिन में अब तक का सबसे अधिक दर्ज मामला है।

Coronavirus

Coronavirus: worldwide death toll crosses 6 lakhs

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार तेजी के साथ ये वायरस लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है। आलम ये है कि पूरी दुनिया में कोरोना ( Coronavirus In World ) से मरने वालों की संख्या 6 लाख पार कर गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गया है।

अभी तक के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक 6,02,757 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,43,11,886 लोग संक्रमित हैं। मरने वालों में लगभग एक चौथाई ( 140,000 ) से अधिक अमरीका ( America ) से है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 260,000 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) ने कहा है कि ये एक दिन में अब तक का सबसे अधिक दर्ज मामला है।

Maharashtra में एक दिन में Coronavirus के रिकॉर्ड तोड़ केस, देश में संक्रमितों की संख्या 11 लाख पार!

आपको बता दें कि मौजूदा समय में अमरीका ( America ), ब्राजील ( Brazil ), भारत ( India ) ऐसे देस हैं, जहां तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हर दिन इन तीन देशों में ही करीब एक लाख के आस-पास मामले सामने आ रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7uoznm

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें

आपको बता दें कि अमरीका कोरोना coronavirus us In America ) से अब तक सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमरीक में अब तक 1,42,229 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37,81,985 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, ब्राजील कोरोना संक्रमित के मामले में दूसरे स्थान पर है।

महामारी से ग्रसित संवेदनशील इलाकों में हो रही गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

ब्राजील में कोरोना से अब तक 78,735 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20,75,124 लोग संक्रमित हैं। कोरोना से संक्रमण के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 77 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

अमरीका ( America ): केस- 3,766,605, मौतें- 141,977

ब्राजील ( Brazil ): केस- 2,048,697, मौतें- 77,932

भारत ( India ): केस- 1,077,618, मौतें- 26,816

रूस ( Russia ): केस- 771,546, मौतें- 12,342

साउथ अफ्रीका ( South Africa ): केस- 350,879, मौतें- 4,948

पेरू ( Peru ) : केस- 348,500, मौतें- 12,998

मैक्सिको ( Mexico ): केस- 338,913, मौतें- 38,888

चिली ( Chile ): केस- 328,846, मौतें- 8,445

यूके ( United Kingdom ): केस- 294,066, मौतें- 45,318

ईरान ( Iran ): केस- 271,606, मौतें- 13,979

17 देशों में दो लाख से ज्यादा केस

आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे 17 देश हैं जहां पर संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार कर गई है। दुनिया के 213 देश इस वायरस के चपेट में है। इनमें ईरान, पाकिस्तान, टर्की, साउथ अफ्रीका, इटली, जर्मनी भी शामिल है। वहीं कोलंबिया और फ्रांस ( Colombia and France ) दो ऐसे देश हैं जो 2 लाख के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। कोलंबिया में 190,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6,516 लोगों की मौत हो गई है। वहीं फ्रांस में 174,674 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 30,152 लोगों की मौत हुई है।

WHO ने जताई चिंता, रोजाना सवा दो से ढाई लाख लोग कोरोना की चपेट में आने की संभावना

आपको बता दें कि संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में आठवें पायदान पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो