Covid-19 : ब्रिटेन में 6 लाख लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
- ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू।
- 90 साल की दादी मार्गेट कीनन को लगा था पहला टीका।

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से पहले कोरोना संक्रमण से राहत देने वाली खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी रायटर ने ब्रिटिश सरकार के हवाले से बताया है कि यूनाइटेड किंगडम में 6 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। ब्रिटिश नागरिकों को फाइजर बायोएनटेक द्वारा निर्मित COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। इसे कोरेाना नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम माना जा रहा है। हालांकि, कोरोना के दो नए स्ट्रेन आने की वजह से ब्रिटेन के लोग काफी चिंतित हैं।
More than 600,000 people in the United Kingdom have received the first dose of Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine since inoculations began in the country earlier this month, reports Reuters quoting British government.
— ANI (@ANI) December 25, 2020
8 दिसंबर को हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
बता दें कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस महामारी के खात्मे की शुरूआत आठ दिसंबर को ही हो गई थी। फाइजर कंपनी का पहला टीका 90 साल की दादी मार्गेट कीनन को लगाया गया था। दुनिया में मार्गेट पहली ऐसी शख्स हैं जिन्हें एक कोरोना वायरस का स्वीकृत किया गया टीका लगाया गया था। इसके साथ ही ब्रिटेन ने सबसे पहले वैक्सीन लगाने के अभियान की शुरुआत कर दी थी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi