scriptcovid 19 patients get at least one long covid symptom says in study | कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों में दिखे ये लक्षण, शोध में सामने आया ये सच | Patrika News

कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों में दिखे ये लक्षण, शोध में सामने आया ये सच

locationनई दिल्लीPublished: Sep 29, 2021 11:57:12 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

कोविड-19 से उबर रहे 2,70,000 से ज्यादा लोगों पर कोरोन के लक्षणों पर अध्ययन किया।

coronavirus
coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद करीब 37 प्रतिशत मरीजों में तीन से छह माह की अवधि में एक लक्षण लंबे समय तक देखा गया। ब्रिटेन के एक नए अध्ययन रिपोर्ट में बुधवार को यह दावा करा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.