scriptCovid -19 : आज पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते खतरे पर करेंगे बात | Covid-19: Today, PM Modi will talk with Chief Ministers on growing threat of Corona | Patrika News

Covid -19 : आज पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते खतरे पर करेंगे बात

Published: Mar 17, 2021 07:51:03 am

Submitted by:

Dhirendra

Breaking :

सुबह 11 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम करेंगे बात।
कोरोना के नए मामलों में 78.41 फीसदी देश के पांच राज्यों से।

pm modi

पीएम कोरोना वायरस नियंत्रण और रणनीति पर चर्चा करेंगे।

ई दिल्ली। देशभर में तेज रफ्तार से बढ़ती कोरोना मरीजों ( Corona Case ) की संख्या ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। आज पीएम मोदी कोविड -19 ( pm modi ) के खतरे और कोरोना संक्रमण में आई तेजी के मुद्दे पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें

कोरोना के बढ़ते मामलों से बढ़ी मुश्किलें, टीकाकरण अभियान में तेजी आवश्यक

आज की बैठक को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि पीएम मोदी कोरोना संकट ( Corona crisis ) पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आज की बैठक में कोरोना नियंत्रण और रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि केंद्रीय महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। नए मामलों में 78.41 प्रतिशत केस इन पांच राज्यों से ही हैं। भारत में कुल 77 फीसदी एक्टिव मरीज महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है। ठीक हुए मरीजों में से 84.10 फीसदी 6 राज्यों से हैं।
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24, 492 मामले सामनेे आए हैैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो