विश्‍व की अन्‍य खबरें

दलाई लामा ने मानी बौद्ध धर्म गुरुओं के यौन उत्पीड़न की बात, कहा- 1990 से है जानकारी

दलाई लामा ने बौद्ध शिक्षकों के यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों से मुलाकात की और उनसे उत्पीड़न रोकने के उपायों पर चर्चा की।

नई दिल्लीSep 17, 2018 / 07:56 am

Siddharth Priyadarshi

दलाई लामा ने मानी बौद्ध धर्म गुरुओं के यौन उत्पीड़न बात: कहा- 1990 से है जानकारी

द हेग। दलाई लामा ने बौद्ध शिक्षकों द्वारा मठों में यौन शोषण की खबरों को स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्हें बौद्ध शिक्षकों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की जानकारी 1990 से है। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को नीदरलैंड की चार दिवसीय यात्रा के दौरान कहा कि इस तरह के आरोप नए नहीं हैं। उन्होंने बौद्ध शिक्षकों के यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों से मुलाकात की और उनसे उत्पीड़न रोकने के उपायों पर चर्चा की।

ब्रिटेन: अवॉर्ड शो के दौरान नशे में धुत होकर मंच पर चढ़ गए पाकिस्तानी राजदूत, वीडियो वायरल

क्या कहा दलाई लामा ने

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दलाई लामा ने कहा कि ऐसे आरोप कोई नए नहीं है। दर्जनों यौन दुर्व्यवहार पीड़ितों से मिलते समय दलाई लामा ने कहा कि इस तरह के मामले बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बता दें कि यूरोप यात्रा के दौरान दलाई लामा से मिलने के लिए सैकड़ों लोगों ने अर्जी दी थी। दलाई लामा ने शनिवार देर रात एक टीवी चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं इन चीजों के बारे में पहले से जानता हूं इसमें कुछ भी नया नहीं है।’
पुरानी है शिकायत

दलाई लामा ने कहा कि बौद्ध गुरुओं द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले पुराने हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, ’25 साल पहले किसी ने उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र धर्मशाला में पश्चिमी बौद्ध शिक्षकों के लिए एक सम्मेलन में यौन उत्पीड़न के आरोपों का जिक्र किया था। लेकिन इस मामले में कुछ नहीं किया जा सका क्योकि पीड़ित खुलकर कभी सामने नहीं आए ।’

पाकिस्तान: पायलट और क्रू मेंबर के बीच हुई हाथापाई, 3 घंटे देरी से उड़ा विमान

उन्होंने कहा जो लोग इस तरह के कार्यों में लिप्त हैं, उन्हें बौद्ध धर्म और उसकी शिक्षा की परवाह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा बौद्ध इस तरह के दुष्कर्मों में कभी संलिप्त नहीं हो सकता। बता दें कि दुनियाभर में इस वक्त अलग अलग धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा यौन शोषण किये जाने के घटनाओं का विरोध हो रहा है। हाल में ही पोप की यात्रा के दौरान आयरलैंड में चर्च में बच्चों के यौन शोषण का विरोध किया गया था।

Home / world / Miscellenous World / दलाई लामा ने मानी बौद्ध धर्म गुरुओं के यौन उत्पीड़न की बात, कहा- 1990 से है जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.