scriptकोरोना के कहर से इटली में तबाही का सिलसिला बरकरार, मरने वालों की संख्या 18 हजार के पार | Destruction continues in Italy due to Corona's havoc, death toll crosses 18 thousand | Patrika News

कोरोना के कहर से इटली में तबाही का सिलसिला बरकरार, मरने वालों की संख्या 18 हजार के पार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2020 07:32:22 am

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

दुनियाभर में इटली में कोरोना ( Coronavirus ) से सबसे अधिक मौतें
पूरी दुनिया में अब तक करीब 90 हजार लोगों की मौत
इटली में 13 अप्रैल से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन

Coronavirus

रोम। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और इसकी चपेट में आने से अब तक करीब 90 हजार लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि करीब 15 लाख लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के इस खतरे से सबसे अधिक इटली प्रभावित हुआ है। इटली में अब तक इस वायरस ने 18 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है।

इटली में पिछले 24 घंटों में 610 लोगों की मौत होने के बाद देश में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,279 हो गई है, जो कि दुनियाभर में सबसे अधिक है।

Coronavirus: सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से कहा- लगता है कि अब और मुश्किलें बढ़ेंगी

सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हालांकि, इंटेंसिव केयर यूनिट ( ICU ) में मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ देश के अस्पतालों पर दबाव लगातार कम हो रहा है।’

इटली में 13 अप्रैल से आगे लॉकडाउन बढ़ने की संभावना

एफे न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लगाए गए प्रतिबंधों में छूट कब से दी जानी शुरू की जाएगी, इस पर चर्चा करने के लिए इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने गुरुवार को बिजनेस लीडर और श्रमिक नेताओं के साथ एक टेलीकांफ्रेंस आयोजित की।’

NOIDA में Coronavirus का एक और केस आया सामने, गौतमबुद्ध नगर में 64 पहुंची मरीजों की संख्या

देश में शटडाउन 13 अप्रैल तक लागू है, लेकिन आगे भी बंद रहने की संभावना है। बीबीसी ने कोंटे के हवाले से कहा, ‘हमें उन सेक्टर का चुनाव करना होगा, जो अपना कामकाज शुरू कर सकते हैं। अगर वैज्ञानिक इसकी पुष्टि करते हैं, तो हम इस बावत महीने के अंत तक पहले ही कुछ उपाय कर सकते हैं।’

हालांकि, अर्थव्यवस्था को फिर से कब और कैसे खोलने हैं, इस पर अंतिम निर्णय सरकार को वर्तमान संकट के समय सलाह दे रहा साइंटिफिक टेक्निकल काउंसिल लेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो