scriptDonald Trump ने रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन भरा, कहा-अगले चार वर्षों में भी प्रगति पर काम करेंगे | Donald trump accepts republican party-nomination for second term | Patrika News

Donald Trump ने रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन भरा, कहा-अगले चार वर्षों में भी प्रगति पर काम करेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2020 04:31:54 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच वाइट हाउस (White House) में डोनाल्ड ट्रंप ने नामांकन स्वीकार किया।
अमरीकी राष्ट्रपति मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ मंच तक आए थे।

Donald Trump

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन। अमरीका राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2020) को लेकर प्रचार जोरशोर से चल रहा है। दोनों ही पार्टियां के नेता पूरे दमखम के साथ से चुनावी प्रचार में उतरे हैं। तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होंगे। इस बीच अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) का नामांकन भरा। यहां पर भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने नामांकन स्वीकार किया।
नामांकन स्वीकार किया

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप (74) ने कहा ‘मैं अमरीकी साथियों से तहे दिल और आशाओं से भरपूर होकर अमरीका के राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार करता हूं।’ ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (RNC) के आखिरी दिन गुरुवार को वाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ में नामांकन स्वीकार किया। ट्रंप ने कहा कि वे आज रात आपके समर्थन से यहां खड़ा हूं, बीते चार शानदार वर्षों में हमने जो असाधारण प्रगति की है, उस पर गर्व है और अगले चार वर्षों में भी अमरीका की प्रगति के लिए काम करेंगे।’
नीतियों की खास सराहना की

अमरीकी राष्ट्रपति मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ मंच तक आए थे। उनकी बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने भी लोगों को संबोधित किया। इवांका ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के दौरान पिता के कदमों तथा आर्थिक नीतियों की खास सराहना की। उन्होंने कहा कि चार साल पहले, मैंने आपसे कहा था कि मैं संघर्ष के वक्त अपने पिता के साथ खड़ी रहूंगी और चार साल बाद मैं यहां हूं।”
उन्होंने कहा कि मेरे पिता से लोग अपरम्परागत होने के कारण निशाना साधते हैं, मगर उनके सच्चे होने की वजह से मुझे आपसे बहुत प्यार है। प्रभावशाली होने के कारण मैं आपका सम्मान करती हूं।’ इवांका के अनुसार, ‘‘वाशिंगटन ने डोनाल्ड ट्रंप को नहीं बदला, डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन को बदल दिया।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो