scriptइस तारीख को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग, हनोई में होगा दूसरा सम्मेलन | Donald trump and kim jong un to meet for their second summit in hanoi | Patrika News

इस तारीख को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग, हनोई में होगा दूसरा सम्मेलन

Published: Feb 22, 2019 03:25:19 pm

Submitted by:

Shweta Singh

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग की दूसरी मुलाकात
वियतनाम के हनोई में होगी दूसरी सम्मिट
27-28 फरवरी की तय की गई है तारीख

Donald trump and kim jong un to meet for their second summit in hanoi

इस तारीख को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग, हनोई में होगा दूसरा सम्मेलन

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन जल्द ही मुलाकात करने वाले हैं। अपने दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए दोनों ने वियतनाम चुना है, जहां जल्द ही दोनों मिलने वाले है। वाइट हाउस के अधिकारियों ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी साझा की।

27-28 फरवरी को होना है सम्मेलन

पहचान न जाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया,’हनोई में होने वाला शिखर सम्मेलन, सिंगापुर में पिछले 12 जून को हुए प्रारूप के समान होगा।’ बता दें कि हनोई में यह सम्मेलन 27-28 फरवरी को होना निर्धारित किया गया है। एक समाचार एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया,’दोनों नेताओं के लिए यह आमने-सामने बैठकर वार्ता करने, साथ में भोजन करने और अपने संबंधित प्रतिनिधिमंडलों के बीच विस्तारित बैठकों में शामिल होने का अवसर होगा।’

नेताओं के बीच सम्मेलन से पहले निजी बैठक?

वाइट हाउस ने अभी तक ट्रंप के एजेंडे को सार्वजनिक नहीं किया है। वहीं, किसी तरह के सूत्रों ने भी स्पष्ट नहीं किया है कि दोनों नेताओं के बीच की निजी बैठक सम्मेलन की शुरुआत में होगी। गौरतलब है कि सिंगापुर में ट्रंप और किम ने दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच औपचारिक बातचीत से शुरू होने से पहले 38 मिनट तक निजी तौर पर भी चर्चाएं की थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो