नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2021 11:24:24 pm
Mohit Saxena
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि बाइडेन (Joe Biden) ने सभी को मुर्ख बनाया है। अगर वे अमरीका के राष्ट्रपति होते तो ऐसा कुछ भी नहीं होता।
वाशिंगटन। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार जो बाइडेन की आलोचना कर रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वह एक के बाद एक आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।
शनिवार को 9/11 की 20वीं बरसी पर भी ट्रंप चुप नहीं बैठे। उन्होंने एक बार फिर बाइडेन पर निशाना साधा। उन्होंने अफगानिस्तान से अमरीकी सेना को निकालने के फैसले पर सवाल उठाया है। साथ ही ट्रंप ने काबुल एयरपोर्ट पर 13 अमरीकी सैनिकों और दर्जनों अफगान नागरिकों के मारे जाने के वर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराया।