विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका को मध्य-पूर्व के तेल या गैस की जरूरत नहीं, हम खुद दुनिया के नंबर एक ऊर्जा उत्पादक: ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को किया था ट्वीट
पिछले कुछ सालों में हमने ऊर्जा क्षेत्र में किया विकास: ट्रंप

Sep 17, 2019 / 12:15 pm

Shweta Singh

वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमरीका को मध्य पूर्व के तेल या गैस की जरूरत नहीं है। सऊदी अरब में तेल कंपनी के हमले और ईरान से जारी मतभेद के बीच अमरीकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर इस बारे में बयान दिया है।

हमने ऊर्जा के क्षेत्र में की है मेहनत: ट्रंप

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्योंकि हमने पिछले कुछ सालों में ऊर्जा क्षेत्र में इतना अच्छा काम किया है (धन्यवाद, श्रीमान राष्ट्रपति!), हम एक विशुद्ध ऊर्जा निर्यातक हैं।’ पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘हम अब दुनिया में नंबर एक ऊर्जा उत्पादक हैं। हमें मध्य पूर्व के तेल और गैस की जरूरत नहीं है, और वास्तव में वहां बहुत कम टैंकर हैं।’

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1173560246863876096?ref_src=twsrc%5Etfw

सहयोगियों की करेंगे मदद

ट्रंप ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘लेकिन हम अपने सहयोगियों की मदद करेंगे।’ आपको बता दें कि बीते शनिवार को सऊदी अरब की गैस कंपनी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर 10 ड्रोनों से हमला किया गया था, जिसके चलते इसके उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत कमी आ चुकी है। अमरीकी सरकार के एक उच्चाधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में अमरीका के पास आपात स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए 63 करोड़ बैरल क्रूड है।

Home / world / Miscellenous World / अमरीका को मध्य-पूर्व के तेल या गैस की जरूरत नहीं, हम खुद दुनिया के नंबर एक ऊर्जा उत्पादक: ट्रंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.